रुड़की: इंडियन आइडल सीजन 12 के कंटेस्टेंट मोहम्मद दानिश मंगलवार को पिरान कलियर स्थित विश्व प्रसिद्ध साबिर पाक की दरगाह पर पहुंचे और चादरपोशी की. इस दौरान उन्होंने अपने और देश के लिए साबिर पाक से दुआ मांगी. उन्होंने कहा कि साबिर पाक की दरगाह पर आकर उन्हें सुकून मिला है.
बता दें कि मोहम्मद दानिश 2016 में द वॉइस ऑफ पंजाब के सीजन सिक्स के फाइनल से बाहर हो गए थे. फिर 2017 के द वॉइस इंडिया के सीजन सिक्स में सेमीफाइनल में वह बाहर हो गए. फिर 2021 के इंडियन आइडल के सीजन 12 में 6 फाइनलिस्ट में आने के बाद फिर बाहर हो गए.
इतनी नाकामियों के बाद भी जनता ने उन्हें सराहा और उनकी आवाज को पसंद किया. इन दिनों हिमेश रेशमिया के साथ एक एल्बम में अपनी आवाज से 2 गाने गाए और लोगों को अपनी मधुर आवाज से मोहित करने का काम कर रहे हैं.
पढ़ें: कैबिनेट: 29 प्रस्तावों पर मुहर, उपनलकर्मियों का मानदेय बढ़ा, आशाओं के लिए खुशखबरी
इस दौरान आप पार्टी के कलियर विधानसभा क्षेत्र से दावेदार इंजीनियर शादाब ने मोहम्मद दानिश का फूल मालाओं से स्वागत किया. इस दौरान शादाब ने इस बात को भी साफ किया जब चुनावी अखाड़े में उतरेंगे तो एक स्टार प्रचारक के रूप में मोहम्मद दानिश कलियर में फिर से देखे जा सकते हैं.