रुड़की: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सोमवार को हरिद्वार के रुड़की विधानसभा पहुंचे. मोहम्मद शमी ने साबिर पाक की दरगाह पिरान कलियर पहुंच कर चादरपोशी करते हुए देश और प्रदेश के लिए अमन-चैन की दुआ की.
सोमवार को मोहम्मद शमी खानपुर विधानसभा में रोड शो करने के बाद पिरान कलियर पहुंचे और दरगाह साबिर पाक में चादर पेश कर देश की खुशहाली और तरक्की की दुआएं मांगी. इस दौरान क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने बताया कि उन्हें यहां आकर बड़ा सुकून मिला है. इससे पहले भी वह दरगाह साबिर-ए-पाक में हाजिरी पेश करने आते रहे हैं. आज फिर मौका मिलने पर दरगाह साबिर पाक में हाजिरी पेश करने आए हैं.
ये भी पढ़ेंः लक्सर में क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने बच्चों के साथ बिताया समय, क्रिकेट के दिए टिप्स
उन्होंने कहा कि यहां आकर उन्हें बड़ा सुकून मिलता है और सच्चे मन से मांगी दुआएं पूरी होती हैं. इसलिए मुझे जब भी मौका मिलता है, साबिर पाक की दरगाह पर हाजिरी पेश करने आता रहता हूं. वहीं, उन्होंने लोगों से कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एहतियात बरतने की सलाह दी है और एक-दूसरे का सहयोग करने की अपील भी की है.