लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में गन्ना विकास समिति के लिपिक के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने के विरोध में समिति कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर दिया. इस दौरान उन्होंने समिति के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किया. समिति के कर्मचारी ने आरोपी किसान के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक गन्ना समिति के कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश रोजमर्रा की तरह शनिवार को भी अपने कक्ष में समिति का कार्य निपटा रहे थे. तभी कुवाखेड़ा गांव निवासी विनोद कुमार उनके कमरे में घुस गया और उसके बैग जिसमें उसका खाना व दस्तावेज रखे थे, उन्हें उठाकर जमीन पर पटक दिया. इसके साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया.
पढ़ें- उत्तरकाशी में कार गहरी खाई में गिरी, 5 लोगों की मौत
दिनेश सिंह ने इस बाबत समिति के विशेष सचिव सूरजभान को जानकारी दी और अन्य कर्मचारियों को भी अपने साथ हुए अभद्र व्यवहार के बारे में बताया. इसके बाद गन्ना समिति के कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने एक साथ होकर समिति का कामकाज ठप कर दिया.
कर्मचारियों का कहना है कि जब तक आरोपी किसान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं होगी तब तक कामकाज नहीं करेंगे. गन्ना समिति के विशेष सचिव सूरजभान और चेयरमैन जितेंद्र नागर ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी ओर से आरोपी किसान के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर उचित कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी. इसके बाद ही कर्मचारी काम पर वापस लौटे.