हरिद्वारः देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. त्योहारी सीजन में इसका असर भी दिखाई दे रहा है. वहीं व्यापारियों को डर सता रहा है कि उनका माल बिकेगा या नहीं. त्योहार को देखते हुए व्यापारियों ने दुकानों में माल भी भर लिया है.
वहीं, धनतेरस, दीपावली, भाईदूज को देखते हुए बाजार सज चुके हैं. बाजारों में रौनक लौट आयी है. पटाखे, लड़ियां और अन्य साज-सज्जा के सामान से दुकानें भरी हुई हैं. व्यापारियों का कहना है कि वो आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे हैं. इस मंदी का असर उनके व्यापार पर अभी से दिखने लगा है. लोग बाजारों की तरफ रुख तक नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःजानिए क्या था पूरा मामला जिस वजह से हरीश रावत आये सीबीआई की रडार पर
व्यापारियों का ये भी कहना है कि ऑनलाइन शॉपिंग का असर भी बाजारों में मंदी का बहुत बड़ा कारण है. ज्यादातर लोग घरों में रहकर ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं, जिस कारण लोग बाजारों की तरफ रुख नहीं कर रहे हैं. यदि ऐसा ही चलता रहा तो देश में आर्थिक मंदी और भी ज्यादा बढ़ जाएगी और अर्थव्यवस्था का ग्राफ गिरने से कोई रोक नहीं सकता.