ETV Bharat / state

मां गंगा की पूजा के साथ हरिद्वार में महाकुंभ 2021 का आगाज - Mahakumbh Mela Officer Deepak Rawat

आज से हरिद्वार महाकुंभ का आगाज हो गया है. महाकुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत और महाकुंभ आईजी संजय गुंज्याल ने मां गंगा की पूजा कर मेले के सफल संचालन की प्रार्थना की.

Haridwar
हरिद्वार
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 10:34 AM IST

Updated : Apr 1, 2021, 2:38 PM IST

हरिद्वारः आज से हरिद्वार में महाकुंभ का आगाज हो गया है. महाकुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत और महाकुंभ आईजी संजय गुंज्याल ने मां गंगा की पूजा कर मेले के सफल संचालन की प्रार्थना की.

मां गंगा की पूजा-अर्चना के साथ महाकुंभ शुरू

आज महाकुंभ के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हैं. गंगा स्नान के लिए महाकुंभ के पहले दिन पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. कोरोना संक्रमण के कारण इस बार महाकुंभ मेला एक से 30 अप्रैल तक यानी महीनेभर ही चलेगा.

मां गंगा की पूजा के साथ हरिद्वार में महाकुंभ 2021 का आगाज

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार महाकुंभ का आधिकारिक श्रीगणेश, दो शाही स्नान पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण

सामान्य परिस्थितियों में महाकुंभ मेला चार महीने तक चलता है. इस बार महाकुंभ मेला अवधि में तीन शाही स्नान और दो पर्व स्नान होंगे. कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य किया गया है. अखाड़ों ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. दो अप्रैल से सात संन्यासी अखाड़ों से अलग 6 अखाड़ों में धर्मध्वजा लगाने और पेशवाई निकालने का दौर भी शुरू हो जाएगा. सात अखाड़ों की पेशवाई निकाली जा चुकी है. अभी छह और अखाड़े पेशवाई निकालेंगे.

शाही स्नान प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण

12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या और 14 अप्रैल को मेष सक्रांति और बैशाखी का शाही स्नान है. जबकि 13 अप्रैल को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का पर्व स्नान है. इसलिए तीनों दिन भीड़ उमड़नी तय है. पिछली बार के महाकुंभ में बैशाखी के स्नान पर एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान करने आए थे.

हरिद्वारः आज से हरिद्वार में महाकुंभ का आगाज हो गया है. महाकुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत और महाकुंभ आईजी संजय गुंज्याल ने मां गंगा की पूजा कर मेले के सफल संचालन की प्रार्थना की.

मां गंगा की पूजा-अर्चना के साथ महाकुंभ शुरू

आज महाकुंभ के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हैं. गंगा स्नान के लिए महाकुंभ के पहले दिन पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. कोरोना संक्रमण के कारण इस बार महाकुंभ मेला एक से 30 अप्रैल तक यानी महीनेभर ही चलेगा.

मां गंगा की पूजा के साथ हरिद्वार में महाकुंभ 2021 का आगाज

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार महाकुंभ का आधिकारिक श्रीगणेश, दो शाही स्नान पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण

सामान्य परिस्थितियों में महाकुंभ मेला चार महीने तक चलता है. इस बार महाकुंभ मेला अवधि में तीन शाही स्नान और दो पर्व स्नान होंगे. कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य किया गया है. अखाड़ों ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. दो अप्रैल से सात संन्यासी अखाड़ों से अलग 6 अखाड़ों में धर्मध्वजा लगाने और पेशवाई निकालने का दौर भी शुरू हो जाएगा. सात अखाड़ों की पेशवाई निकाली जा चुकी है. अभी छह और अखाड़े पेशवाई निकालेंगे.

शाही स्नान प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण

12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या और 14 अप्रैल को मेष सक्रांति और बैशाखी का शाही स्नान है. जबकि 13 अप्रैल को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का पर्व स्नान है. इसलिए तीनों दिन भीड़ उमड़नी तय है. पिछली बार के महाकुंभ में बैशाखी के स्नान पर एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान करने आए थे.

Last Updated : Apr 1, 2021, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.