हरिद्वार: अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर अब बनने वाला है. धर्म नगरी हरिद्वार में भी भगवान राम की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई. भगवान राम के नाम से श्री राम चौक का लोकार्पण मेला अधिकारी दीपक रावत और जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज ने ज्वालापुर रेलवे पुलिस चौकी के सामने किया. इसे लेकर संत समाज और हरिद्वार के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला.
श्री राम चौक का लोकार्पण होने से संत समाज भी काफी उत्साहित नजर आया. जूना अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानन्द गिरि का कहना है कि इससे यहां पर एक अलग ही राम भक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है. ऐसा लग रहा है कि अब हरिद्वार कुंभ मेले के लिए पूरा तैयार है. संत समाज चाहता है कि जिस तरह से इस चौक का सौंदर्यीकरण किया गया है. वैसे ही हरिद्वार के सभी क्षेत्र सजने चाहिए. बाहर से आने वाले अतिथियों के लिए अलग ही उत्साह हरिद्वार के लोगों में होना चाहिए.
पढ़ें- हल्द्वानी में ज्वेलर्स से मांगी 50 लाख की रंगदारी, व्यापार मंडल ने किया प्रदर्शन
श्री राम चौक सेवा समिति के अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा का कहना है कि श्री राम की प्रतिमा लगने से सभी लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. समिति द्वारा इस चौक पर साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था की जाएगी. यहां पर किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं की जाएगी. साथ ही हर रोज यहां पर भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की जाएगी.
पढ़ें- कुंभ नगरी का हाल: सुबह धंसी पुरानी रोड, शाम होते ही 'पाताल' में समाई नई सड़क
कुंभ मेला प्रशासन कुंभ मेले से पहले तमाम चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण के कार्य में लगा हुआ है. कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि श्री राम चौक का लोकार्पण आज किया गया है. इसके साथ ही मेला प्रशासन हरिद्वार में 11 अन्य चौकों का सौंदर्यीकरण करेगा. सभी चौकों पर भव्य लाइटिंग भी की जाएगी.