लक्सर: रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल(Raibahadur Narayan Singh Sugar Mill) का पेराई सत्र(crushing season begins) आज से शुरू हो गया है. पेराई सत्र का पूर्व मिल प्रबंधन के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने यज्ञ हवन के बाद विधि विधान से शुभारंभ किया.
बता दें इस बार किसानों द्वारा शुगर मिल का पेराई सत्र शीघ्र आरंभ किए जाने की मांग की जा रही थी. मिल प्रबंधन ने भी इस बार पेराई सत्र शीघ्र शुरू करने का भरोसा किसानों को दिया था. इसके चलते सोमवार को विधि विधान के साथ शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू हो गया. इस दौरान मिल के महाप्रबंधक अजय खंडेलवाल ने कहा इस बार मिल का टारगेट 1 करोड़ 50 लाख रखा गया है. सोमवार से काम आरंभ हो गया है.
उन्होंने बताया इस बार किसानों द्वारा अर्ली गन्ने की वैराइटी का भरपूर संख्या में सहयोग मिलेगा. जिससे मिल और किसानों को भरपूर लाभ होगा. मिल द्वारा अर्ली गन्ना वैरायटी को शीघ्र खरीदे जाने में कोई परेशानी नहीं होगी. जिसके चलते किसान गन्ने की फसल काटकर आसानी से गेहूं की बुवाई कर सकते हैं.
पढ़ें- माणा से भारत जोड़ो यात्रा के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, उसी दिन हरदा हरिद्वार में चलाएंगे अभियान
उन्होंने क्षेत्र के किसानों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि मिल प्रबंधन व किसान एक दूसरे के पूरक हैं. दोनों को ही एक दूसरे के सहयोग की जरूरत है. कार्यक्रम में पहुंचे लक्सर के विधायक शहजाद व खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा लक्सर शुगर मिल प्रदेश में गन्ना मूल्य भुगतान एवं अन्य मामलों में प्रथम स्थान रखती है.
मिल द्वारा दूसरी चीनी मिलों की अपेक्षा क्षेत्र के किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान समय पर किया जा रहा है. शुगर मिल की बड़ी उपलब्धि है. शुगर मिल मालिक के पोते आदिल सिंह ने कहा ये किसानों की मिल है. इसमें अपना सहयोग करें, जिससे मिल अच्छे से चल सके. क्षेत्र के किसानों को इसका पूर्ण लाभ मिल सके.