रुड़की: सोलानी पार्क में नाग-नागिन की अठखेलियों का वीडियो वायरल हुआ है. इस दौरान गंगा घाट पर घूमने गए लोगों की नजर जब नाग-नागिन पर पड़ी, तो वहां भारी भीड़ जुट गई. इस दौरान लोगों ने मोबाइल में नाग-नागिन की अठखेलियों को कैद कर लिया, जो काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
रुड़की के सोलानी पार्क की झाड़ियों में नाग-नागिन की अठखेलियां करते दिखाई दीं. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग शाम को पार्क में वॉक कर रहे थे. तभी उन्हें झाड़ियों में एक-दूसरे से लिपटे नाग-नागिन का जोड़ा दिखाई दिया, जो मॉनसून का लुत्फ उठा रहे थे. इसी दौरान मोनू नाम के शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया.