रुड़की: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर हुई झड़प में 20 जवानों की शहादत ने हर किसी को झकझोर दिया है. जिसके चलते चीन के खिलाफ लोगों का आक्रोश अलग-अलग तरीके से बाहर निकल रहा है. इसी बीच रुड़की कि मंगलौर विधानसभा में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए चीन का पुतला फूंका. साथ ही लोगों ने पीएम मोदी से चीन को सबक सिखाने की भी मांग की है.
पढ़े- महाराष्ट्र के ठाणे से लाल0कुंआ पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, घर लौटे प्रवासी
वहीं, इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारतीय सैनिकों की शहादत का बदला भारत को लेना चाहिए, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से गुहार लगाते हुए कहा की हमारे 20 जवानों की शहादत का बदला लेने में कोई देरी नहीं की जाए, उनके खून की एक एक बूंद का बदला चीन से लिया जाए, इसमें अगर भारत के 130 करोड़ लोगों की जरूरत पड़ी तो वह अपनी जान की बाजी लगाने के लिए हमेशा तैयार हैं.