हरिद्वार: महाकुंभ मेले के दौरान देश के विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. मेला प्रशासन ने हरिद्वार सीमा से लेकर मेला क्षेत्र में ऐसे एक्सपर्ट की तैनाती की है. जिन्हें हिंदी, अंग्रेजी के साथ दूसरी भाषाओं का भी ज्ञान है.
ये भी पढ़ें: गंगा दुग्धाभिषेक के साथ महाकुंभ शुरू, जानिए क्या करें, क्या नहीं
आईजी मेला संजय गुंज्याल के मुताबिक अन्य मेलों में इस बात की शिकायत आती थी कि देश विदेश और गैर हिंदी भाषी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को जानकारी मिलने में मुश्किलें होती थी. जिसे दूर करने के लिए महाकुंभ में सभी भाषाओं के एक्सपर्ट की तैनाती की गई है. जो एक चुटकी में श्रद्धालुओं को उन्हीं की भाषा में जानकारी उपलब्ध कराएंगे.
एसओपी का पालन है जरूरी
वहीं आईजी महाकुंभ संजय गुंज्याल ने कहा कि महाकुंभ मेले में आने वाले लोगों को एसओपी का पालन जरूर करना होगा. इसके लिए उनके द्वारा बनाई गई सभी 9 चेक पोस्ट पर स्थानीय पुलिस, मेला पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है.
72 घंटे पहले की निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी
72 घंटे पहले की RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है. जो लोग RT-PCR की टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट नहीं ला रहे हैं उन्हें बॉर्डर से ही वापस भेजा जा रहा है. वहीं उन्होंने बिना टेस्ट वाले लोगों के लिए बॉर्डर पर ही कोरोना टेस्ट की व्यवस्था की गई है. लेकिन यह व्यवस्था लिमिटेड है. इसलिए जो लोग हरिद्वार आ रहे हैं उन्हें आरटी पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट लेकर हरिद्वार आना होगा.