ETV Bharat / state

मारपीट का मुकदमा वापस नहीं लेने पर ससुराल वालों ने महिला को पीटा, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज - रुड़की पारिवारिक हिंसा

मारपीट का मुकदमा वापस नहीं लेने पर पति और ससुराल वालों ने महिला को पीटा है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर उसके पति, पति की दूसरी पत्नी और सास ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

roorkee crime news
रुड़की समाचार
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 6:58 AM IST

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला की उसके पति ने मुकदमा वापस न लेने पर अपने परिजनों के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी. जिससे विवाहिता को काफी चोट आई हैं. मामले में पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में सोहलपुर गाड़ा निवासी सायरा ने बताया कि उसने अपने पति व ससुराल के लोगों पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया हुआ है. उन्होंने उसे जान से मारने का प्रयास किया था. अब उसका पति और ससुराल के लोग मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं. इसी के चलते उसका पति और ससुराल के लोग 21 नवंबर को सुबह के समय उसके कमरे में घुस आए और मुकदमा वापस लेने के लिए कहने लगे. जब उसने मना किया तो आरोपियों ने उससे मारपीट की. शोर शराबा होने पर आस पड़ोस के लोगों ने मौके पर आकर उसकी जान बचाई. आरोप है कि आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: रुड़की में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक पर मुकदमा दर्ज

गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पीड़िता के पति वाजिद, पति की दूसरी पत्नी नजमा, सास इसराना, देवर मोनिस और ससुर मुर्शीद निवासी सोहलपुर गाड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला की उसके पति ने मुकदमा वापस न लेने पर अपने परिजनों के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी. जिससे विवाहिता को काफी चोट आई हैं. मामले में पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में सोहलपुर गाड़ा निवासी सायरा ने बताया कि उसने अपने पति व ससुराल के लोगों पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया हुआ है. उन्होंने उसे जान से मारने का प्रयास किया था. अब उसका पति और ससुराल के लोग मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं. इसी के चलते उसका पति और ससुराल के लोग 21 नवंबर को सुबह के समय उसके कमरे में घुस आए और मुकदमा वापस लेने के लिए कहने लगे. जब उसने मना किया तो आरोपियों ने उससे मारपीट की. शोर शराबा होने पर आस पड़ोस के लोगों ने मौके पर आकर उसकी जान बचाई. आरोप है कि आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: रुड़की में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक पर मुकदमा दर्ज

गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पीड़िता के पति वाजिद, पति की दूसरी पत्नी नजमा, सास इसराना, देवर मोनिस और ससुर मुर्शीद निवासी सोहलपुर गाड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.