लक्सर: कोरोना टेस्ट रिपोर्ट को लेकर सैकड़ों युवाओं ने तहसील मुख्यालय पर हंगामा किया. युवाओं ने उप जिलाधिकारी से आर्मी भर्ती में होने के लिए कोरोना टेस्ट के रिपोर्ट के लिए शीघ्र मांग की. हंगामा करने वाले युवाओं का कहना था कि कोरोना टेस्ट रिपोर्ट मामले में स्वास्थ्य विभाग गंभीर नहीं है.
मामले में युवाओं ने एसडीएम पूरन सिंह राणा को ज्ञापन देकर रेपिड एंटीजन टेस्ट कराने की मांग की है. एसडीएम ने मामले में संज्ञान लेते हुए सीएमओ से फोन पर वार्ता की. साथ ही तीन सौ एंटीजन किट खानपुर सीएचसी को मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.
लोगों का कहना है कि रिपोर्ट आने में 20 से 25 दिन तक का समय लग रहा है. ऐसे में कई महत्वपूर्ण कार्यों में व्यवधान पैदा हो रहा है. खासतौर पर सेना में भर्ती परीक्षा आदि में शामिल होने वाले युवाओं को बड़ी दिक्कतें हो रही हैं.
युवाओं का कहना है कि अब 31 दिसंबर को कोटद्वार में सेना की भर्ती है. उसमें लक्सर और खानपुर क्षेत्रों के सैकड़ों युवाओं को भाग लेना है. लेकिन कोरोना टेस्ट रिपोर्ट की देरी के चलते वे इस अवसर से वंचित रह सकते हैं.
यह भी पढे़ं-मसूरी में एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत हुई खराब, डॉक्टरों ने दी आराम की सलाह
वहीं शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में अधिकतर लोग बिना मास्क के घूमते नजर आए. त्योहारी सीजन के बाद पुलिस ने अभियान चलाकर चालान भी काटे और लोगों को जागरूक भी किया, लेकिन उसके बाद फिर स्थिति में कोई सुधार नहीं है.