लक्सरः पशुपालन विभाग द्वारा भुवापुर गांव में किसान जागरुक मेला आयोजित किया गया. मेले में किसान कैसे अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं पर चर्चा की गई. मेले में आए अधिकारियों ने किसानों को नए तरीके से किसानी करने के भी गुर सिखाए. किसान आयोग के अध्यक्ष राकेश राजपूत ने प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और उन्होंने फीता काटकर पशु प्रदर्शनी का शुभारंभ किया.
किसान आयोग के अध्यक्ष राकेश राजपूत ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की दुगनी आमदनी करने का वादा किया था उसके तहत आज न्याय पंचायत में जिले के सभी अधिकारी जो किसानों से संबंधित हैं वो सभी शामिल हुए हैं. उन्होंने किसानों को कब कितना मुनाफा व सब्सिडी मिलनी चाहिए इसकी भी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा की किसानों के लिए पशुपालन एक बहुत ही उम्दा साधन है, इससे वे खेती के पारंपरिक काम के साथ ही अतिरिक्त आय भी ले सकते हैं.
यह भी पढ़े: बागेश्वर: कीवी की खेती कर किसान बना लखपति, लोगों को भी दे रहा रोजगार.
इस मौके पर मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. विकेश कुमार ने कहा कि मॉडल विलेज में मृदा परीक्षण का महत्व और सूक्ष्म परीक्षा तत्व और संतुलित उर्वरक प्रयोग करने का बढ़ावा देने के लिए आज मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें बताया की मृदा परीक्षण कैसे करते हैं और कार्ड में क्या-क्या सूचनाएं दी होती हैं, की जानकारी दी गई.
इस समय पूरे देश मे शुद्ध दूध की बहुत ज्यादा मांग है. ऐसे में अगर किसान खेती के साथ पशुपालन करे तो वे बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. उन्होंने दुधारू पशुओं के लिए घर पर ही उपयुक्त पौष्टिक आहार तैयार करने का तरीका भी समझाया. किसानों ने मेले में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.