ETV Bharat / state

उत्तराखंड बसपा प्रभारी बनने के बाद रुड़की पहुंचे इमरान मसूद, भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना

author img

By

Published : Nov 11, 2022, 8:15 PM IST

बसपा प्रदेश प्रभारी बनने के बाद इमरान मसूद पहली बार रुड़की(Imran Masood reached Roorkee ) पहुंचे. इस दौरान इमरान मसूद ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना(Imran Masood attacked BJP and Congress) साधा. इमरान मसूद ने कहा उत्तराखंड में बसपा ही भाजपा का मजबूत विकल्प बनेगी.

Etv Bharat
उत्तराखंड बसपा प्रभारी बनने के बाद रुड़की पहुंचे इमरान मसूद

रुड़की: बहुजन समाजवादी पार्टी ने इमरान मसूद(Uttarakhand BSP in charge Imran Masood) को उत्तराखंड का प्रदेश प्रभारी बनाया है. प्रदेश प्रभारी बनने के बाद आज इमरान मसूद आज रुड़की(Imran Masood reached Roorkee) पहुंचे. इमरान मसूद के रुड़की पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भारी संख्या में बसपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसके बाद उन्होंने नन्हेड़ा अनंतपुर गांव में आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित किया.

रुड़की पहुंचे इमरान मसूद ने कहा उत्तराखंड में बसपा ही भाजपा का मजबूत विकल्प बनेगी. उन्होंने कहा कांग्रेस पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है. जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है. उत्तर प्रदेश के अंदर सत्ता का दुरुपयोग लगातार जारी है. विपक्ष के नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. उन्होंने यह बात नन्हेड़ा अनंतपुर में आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मेलन के दौरान कही.

पढे़ं- सीतावनी पर्यटन जोन में जिप्सियों की संख्या सीमित करने की मांग, ग्रामीणों ने DFO को सौंपा ज्ञापन

शुक्रवार की शाम को नन्हेड़ा अनंतपुर गांव में आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मेलन में बसपा के प्रदेश प्रभारी इमरान मसूद ने कहा उत्तराखंड के अंदर कांग्रेस व भाजपा ने सत्ता के लिए जो खेल खेला है वह जग जाहिर है. दोनों ही दलों ने उत्तराखंड का विकास करने के बजाए खुद का विकास किया है. आज स्थिति यह है कि उत्तराखंड के अंदर युवाओं को रोजगार नहीं है, किसानों को उनकी फसल का दाम नहीं मिल रहा है, मुस्लिम, पिछड़ा, दलित सभी इस सरकार में परेशान है. हाल ही के चुनाव में किस तरह से हारे हुए प्रत्याशियों को जिताने का काम सरकार ने किया है. यह किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. कानून का दुरुपयोग किस तरह से हो रहा है यह सब जग जाहिर है. सरकार विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने का काम कर रही है. सबसे बड़ा उदाहरण आजम खान का है, किस तरह से उन पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं.

रुड़की: बहुजन समाजवादी पार्टी ने इमरान मसूद(Uttarakhand BSP in charge Imran Masood) को उत्तराखंड का प्रदेश प्रभारी बनाया है. प्रदेश प्रभारी बनने के बाद आज इमरान मसूद आज रुड़की(Imran Masood reached Roorkee) पहुंचे. इमरान मसूद के रुड़की पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भारी संख्या में बसपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसके बाद उन्होंने नन्हेड़ा अनंतपुर गांव में आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित किया.

रुड़की पहुंचे इमरान मसूद ने कहा उत्तराखंड में बसपा ही भाजपा का मजबूत विकल्प बनेगी. उन्होंने कहा कांग्रेस पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है. जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है. उत्तर प्रदेश के अंदर सत्ता का दुरुपयोग लगातार जारी है. विपक्ष के नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. उन्होंने यह बात नन्हेड़ा अनंतपुर में आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मेलन के दौरान कही.

पढे़ं- सीतावनी पर्यटन जोन में जिप्सियों की संख्या सीमित करने की मांग, ग्रामीणों ने DFO को सौंपा ज्ञापन

शुक्रवार की शाम को नन्हेड़ा अनंतपुर गांव में आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मेलन में बसपा के प्रदेश प्रभारी इमरान मसूद ने कहा उत्तराखंड के अंदर कांग्रेस व भाजपा ने सत्ता के लिए जो खेल खेला है वह जग जाहिर है. दोनों ही दलों ने उत्तराखंड का विकास करने के बजाए खुद का विकास किया है. आज स्थिति यह है कि उत्तराखंड के अंदर युवाओं को रोजगार नहीं है, किसानों को उनकी फसल का दाम नहीं मिल रहा है, मुस्लिम, पिछड़ा, दलित सभी इस सरकार में परेशान है. हाल ही के चुनाव में किस तरह से हारे हुए प्रत्याशियों को जिताने का काम सरकार ने किया है. यह किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. कानून का दुरुपयोग किस तरह से हो रहा है यह सब जग जाहिर है. सरकार विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने का काम कर रही है. सबसे बड़ा उदाहरण आजम खान का है, किस तरह से उन पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.