हरिद्वार: राजस्व विभाग के अधिकारियों पर एसडीएम की फटकार का असर नजर आ रहा है. जिसका परिणाम ये है कि बकाएदारों ने पैसा जमा कराना शुरू कर दिया है. प्रशासन की सख्ती के बाद करीब 34 लाख रुपए की वसूली कर ली गई है.
एसडीएम कुसुम चौहान ने समीक्षा बैठक में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को सख्त निर्देश दिए थे कि बकाएदारों से राजस्व की वसूली में तेजी लाई जाए. राजस्व विभाग के बकाएदारों में सबसे ज्यादा राजस्व स्टोन क्रशरों पर बकाया है.
ये भी पढ़े: बदरीनाथ हाईवे पर जाने वाले हो जाएं सावधान, हर पल मंडरा रहा बोल्डर गिरने का खतरा
एसडीएम कुसुम चौहान ने बताया कि इस महीने के अंत तक 70 प्रतिशत बकाया वसूलने का लक्ष्य रखा गया है. जो भी प्रशासनिक कर्मचारी इस मामले में कोताही बरतेगा उस पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. यदि कोई बकायादार सहयोग नहीं करता है तो उसकी चल-अचल संपत्ति की तस्दीक कर कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.