रुड़की: सहकारी गन्ना विकास समिति के चेयरमैन की फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंगलौर पुलिस एक्शन में आ गई है. पुलिस ने चेयरमैन कुलदीप चौधरी के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट और धारा 336 में मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही चेयरमैन के असलहा के निलंबन की रिपोर्ट जिला हरिद्वार के डीएम को पुलिस ने भेज दी है.
बता दें, लिब्बरहेरी गन्ना विकास समिति के चेयरमैन ने गुड़ मंडी मंगलौर स्थित सहकारी समिति के दफ्तर के बाहर फायरिंग की थी. फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसका संज्ञान मंगलौर पुलिस के द्वारा ले लिया गया है.
पढ़ें- लक्सर और हरिद्वार स्टेशन से 22 अक्टूबर तक 24 ट्रेनें रद्द, ये है वजह
वहीं, मंगलौर कोतवाल प्रदीप चौहान की माने तो सरकारी कार्यालय के बाहर चेयरमैन द्वारा की गई फायरिंग के वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान ले लिया है. आरोपी के खिलाफ 5 आर्म्स एक्ट और धारा 336 में मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही असलहा के निलंबन की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजी है.