रूड़की: भगवानपुर तहसील के एक गांव में वायरल फीवर का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. जिसके कारण स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे की नींद टूटी और गांव में शिविर लगाकर लोगों का इलाज किया गया.
बता दें कि पिछले कुछ दिनो से भगवानपुर गांव में वायरल बुखार बहुत तेजी से फैल रहा था. वहीं, स्थानीय लोगों की मानें तो इस बुखार की चपेट में आने से अभी तक 17 से 18 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों का इलाज शुरू किया गया. इस मौके पर एसडीएम ने भी गांवों का निरीक्षण कर लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
एसडीएम संतोष कुमार ने बताया कि, क्षेत्र में वायरल बुखार से कई लोग पीड़ित हैं. जिसे लेकर लगातार गांव में अब स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा. आंकड़ों के अनुसार डेंगू और वायरल बुखार से मात्र सात लोगों की ही मौत की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि चेकअप के दौरान डेंगू के नए मरीज भी सामने आये हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.