ETV Bharat / state

आईआईटी रुड़की ने बनाया 'खास' ड्रोन, फसलों की पैदावार की देगा सटीक जानकारी - uttarakhand news

रुड़की आईआईटी द्वारा एक ऐसा ही ड्रोन विकसित किया गया है, जो किसानों की फसलों की पैदावार से लेकर खाद, पानी और अन्य जानकारी उपलब्ध कराएगा. ड्रोन में इमेज प्रोसेसिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो फसलों की निगरानी के लिए चारों दिशाओं की इमेज लेगा.

roorkee
आईआईटी रुड़की
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 6:04 PM IST

रुड़की: इस हाईटेक दौर में तमाम चीजों का आधुनिकीकरण हो रहा है. आईआईटी रुड़की ने देश के अन्नदाताओं के लिए एक ड्रोन विकसित किया है. जो किसानों को फसलों की पैदावार से लेकर खाद, पानी और अन्य जानकारियां उपलब्ध कराएगा.

पढ़ें- अगर आप व्हाट्सएप चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, ये खबर आपके लिए है

केंद्र सरकार ने करीब एक साल पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत देश के सौ से अधिक जिलों में फसलों की पैदावार के आकलन के लिए ड्रोन से निगरानी को मंजूरी दी थी. जिसके तहत रुड़की आईआईटी द्वारा एक ऐसा ही ड्रोन विकसित किया गया है, जो किसानों की फसलों की पैदावार से लेकर खाद, पानी और अन्य जानकारी उपलब्ध कराएगा. ड्रोन में इमेज प्रोसेसिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो फसलों की निगरानी के लिए चारों दिशाओं की इमेज लेगा.

इसके आधार पर ये पता लगाया जा सकेगा कि फसलों को कितनी खाद पानी की जरूरत है, या फसल में रोग लगा है या नहीं, या फिर रोग लगने की आशंका है. ये तमाम जानकारियां अब ड्रोन के माध्यम से पता लगाई जाएंगी.

आईआईटी रुड़की के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर कमल जैन ने बताया कि ड्रोन के जरिए फसलों की निगरानी की जाएगी. जिसमें ये आसानी से पता लगाया जा सकेगा कि फसल को कितनी खाद, पानी या फिर कीटनाशक की आवश्यकता है. ड्रोन फसल की चारों दिशाओं से इमेज लेगा, इमेज में कलर और पैटर्न के आधार पर विश्लेषण किया जाएगा. जिसके बाद किसानों को इमेज के जरिए जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया ड्रोन में पांच कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी लगभग कीमत 11 लाख रुपये है.

रुड़की: इस हाईटेक दौर में तमाम चीजों का आधुनिकीकरण हो रहा है. आईआईटी रुड़की ने देश के अन्नदाताओं के लिए एक ड्रोन विकसित किया है. जो किसानों को फसलों की पैदावार से लेकर खाद, पानी और अन्य जानकारियां उपलब्ध कराएगा.

पढ़ें- अगर आप व्हाट्सएप चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, ये खबर आपके लिए है

केंद्र सरकार ने करीब एक साल पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत देश के सौ से अधिक जिलों में फसलों की पैदावार के आकलन के लिए ड्रोन से निगरानी को मंजूरी दी थी. जिसके तहत रुड़की आईआईटी द्वारा एक ऐसा ही ड्रोन विकसित किया गया है, जो किसानों की फसलों की पैदावार से लेकर खाद, पानी और अन्य जानकारी उपलब्ध कराएगा. ड्रोन में इमेज प्रोसेसिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो फसलों की निगरानी के लिए चारों दिशाओं की इमेज लेगा.

इसके आधार पर ये पता लगाया जा सकेगा कि फसलों को कितनी खाद पानी की जरूरत है, या फसल में रोग लगा है या नहीं, या फिर रोग लगने की आशंका है. ये तमाम जानकारियां अब ड्रोन के माध्यम से पता लगाई जाएंगी.

आईआईटी रुड़की के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर कमल जैन ने बताया कि ड्रोन के जरिए फसलों की निगरानी की जाएगी. जिसमें ये आसानी से पता लगाया जा सकेगा कि फसल को कितनी खाद, पानी या फिर कीटनाशक की आवश्यकता है. ड्रोन फसल की चारों दिशाओं से इमेज लेगा, इमेज में कलर और पैटर्न के आधार पर विश्लेषण किया जाएगा. जिसके बाद किसानों को इमेज के जरिए जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया ड्रोन में पांच कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी लगभग कीमत 11 लाख रुपये है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.