ETV Bharat / state

कुंभ मेले को लेकर IG संजय गुंज्याल ने लक्सर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

आईजी संजय गुंज्याल ने कुंभ मेले के मद्देनजर लक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने पाया कि रेलवे का 90% कार्य पूर्ण हो चुका है. वहीं, कुछ कार्य निर्माणाधीन हैं. उन्होंने स्टेशन तक पहुंचने के लिए मेन बाजार के गेट को असुरक्षित पाते हुए सब्जी मंडी के पास प्रस्तावित मुख्य गेट तक जमीनी निरीक्षण किया.

लक्सर
आईजी संजय गुंज्याल ने लक्सर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 1:36 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 2:21 PM IST

लक्सर: कुंभ मेला 2021 को देखते हुए आईजी संजय गुंज्याल ने लक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा को लेकर उन्होंने रेलवे परिसर, मेन बाजार और सब्जी मंडी का निरीक्षण किया. साथ ही प्रस्तावित रेलवे स्टेशन के मुख्य मार्ग स्थल का भी मुआयना किया.

आईजी संजय गुंज्याल ने लक्सर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान आईजी संजय गुंज्याल के साथ रेलवे और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. निरीक्षण में उन्होंने पाया कि रेलवे का 90% कार्य पूर्ण हो चुका है. वहीं, कुछ कार्य निर्माणाधीन है. उन्होंने स्टेशन तक पहुंचने के लिए मेन बाजार के गेट को असुरक्षित पाते हुए सब्जी मंडी के पास प्रस्तावित मुख्य गेट तक जमीनी निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें: जांबाज कैडेट्स ने घुड़सवारी कर दिखाए करतब, सुनहरी रोशनी से जगमगाया आई एम ए

संजय गुंज्याल ने कहा कि 2021 कुंभ मेले को देखते हुए लक्सर की बहुत इंपोर्टेंस है. रुड़की तिराहे से यात्री गाड़ियों को हरिद्वार जाने के लिए लक्सर-जगजीतपुर होते हुए हरिद्वार तक जाना होता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए लक्सर मार्ग अति महत्वपूर्ण है. ऐसे ही हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर भी भीड़ ज्यादा न हो इस को देखते हुए लक्सर रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्था ठीक होनी चाहिए. यात्रियों को लक्सर में रोककर उन्हें रोड से हरिद्वार भेजा जा सके, इसके लिए लक्सर में बसों की उचित व्यवस्था की जाएगी.

निरीक्षण के दौरान आईजी के साथ जीआरपी एसपी मनोज, आरपीएफ लक्सर प्रभारी सोनी शर्मा, जीआरपी लक्सर प्रभारी सुभाष चंद, एएसपी राजन सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे.

लक्सर: कुंभ मेला 2021 को देखते हुए आईजी संजय गुंज्याल ने लक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा को लेकर उन्होंने रेलवे परिसर, मेन बाजार और सब्जी मंडी का निरीक्षण किया. साथ ही प्रस्तावित रेलवे स्टेशन के मुख्य मार्ग स्थल का भी मुआयना किया.

आईजी संजय गुंज्याल ने लक्सर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान आईजी संजय गुंज्याल के साथ रेलवे और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. निरीक्षण में उन्होंने पाया कि रेलवे का 90% कार्य पूर्ण हो चुका है. वहीं, कुछ कार्य निर्माणाधीन है. उन्होंने स्टेशन तक पहुंचने के लिए मेन बाजार के गेट को असुरक्षित पाते हुए सब्जी मंडी के पास प्रस्तावित मुख्य गेट तक जमीनी निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें: जांबाज कैडेट्स ने घुड़सवारी कर दिखाए करतब, सुनहरी रोशनी से जगमगाया आई एम ए

संजय गुंज्याल ने कहा कि 2021 कुंभ मेले को देखते हुए लक्सर की बहुत इंपोर्टेंस है. रुड़की तिराहे से यात्री गाड़ियों को हरिद्वार जाने के लिए लक्सर-जगजीतपुर होते हुए हरिद्वार तक जाना होता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए लक्सर मार्ग अति महत्वपूर्ण है. ऐसे ही हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर भी भीड़ ज्यादा न हो इस को देखते हुए लक्सर रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्था ठीक होनी चाहिए. यात्रियों को लक्सर में रोककर उन्हें रोड से हरिद्वार भेजा जा सके, इसके लिए लक्सर में बसों की उचित व्यवस्था की जाएगी.

निरीक्षण के दौरान आईजी के साथ जीआरपी एसपी मनोज, आरपीएफ लक्सर प्रभारी सोनी शर्मा, जीआरपी लक्सर प्रभारी सुभाष चंद, एएसपी राजन सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे.

Last Updated : Dec 10, 2020, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.