हरिद्वारः अगले साल हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ से पहले कोरोना संकट दूर नहीं होता है तो स्नान के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को पहले पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा. इसके लिए पुलिस विभाग ने कुंभ के लिए पोर्टल बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस अधिकारियों से मामले में सुझाव भी मांगे हैं.
आईजी संजय गुंज्याल ने चार जिलों के थाना प्रभारियों के साथ ऑनलाइन बात कर महाकुंभ की तैयारियों की चर्चा की. मेला प्रशासन के साथ पुलिस ने भी कुंभ में सुरक्षा व्यवस्थाओं और यातायात संचालन को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
पढ़ेंः बिना लाइसेंस रेस्टोरेंट्स में छलक रहे जाम, आबकारी विभाग ने मारा छापा
आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने बताया कि थाना प्रभारियों से महाकुंभ की तैयारियों को लेकर के कई सुझाव मांगे गए हैं. महाकुंभ का स्वरूप क्या होगा, यह तो कहा नहीं जा सकता, लेकिन पुलिस अपने स्तर पर पूरी तैयारियां कर रही है. ताकि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत ना हो.