ETV Bharat / state

फंदे से झूलते मिले युवक के शव की हुई पहचान, यूपी के रहने वाला था मृतक

27 दिसंबर को दिल्ली से लापता हुए युवक का शव श्यामपुर थाना क्षेत्र में फंदे से झूलता (Dead body of young man found hanging) मिला. युवक की पहचान यूपी के रहने वाले जितेंद्र के नाम से हुई है, जो हनुमान मंदिर के पास डेंडा साई थाना धारता जिला फतेहपुर का रहने वाला है. घटना के बारे में परिजनों को जानकारी दे दी गई है.

Etv Bharat
फंदे से झूलते मिले युवक के शव की हुई पहचान
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 5:35 PM IST

हरिद्वार: श्यामपुर थाना पुलिस ने फंदे से झूलते मिले युवक के शव की पहचान कर ली है. क्षेत्र में पेड़ पर लटके मिले युवक का शव उत्तर प्रदेश के फतेहपुर निवासी युवक का था. मृतक के भाई ने उसकी पहचान कर ली है. युवक 27 दिसंबर को दिल्ली से लापता हो गया था. जहां उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस का दावा है ‌कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.

श्यामपुर थाना पुलिस (Shyampur Police Station) के अनुसार, शुक्रवार को गौरीशंकर पार्किंग जाने वाले मार्ग पर नहर किनारे एक युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. सूचना पर श्यामपुर एसओ विनोद थपलियाल, चंडी चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाकर शिनाख्त के प्रयास किए, मगर पहचान नहीं हो पाई. जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के ‌लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. पहचान के लिए युवक के फोटो, पंपलेट सभी जगह भेजे गए.

पढे़ं- Rishabh Pant Car Accident: घटनास्थल पहुंची केंद्रीय जांच टीम, अधिकारी कर रहे छानबीन

एसओ विनोद थपलियाल ने बताया शनिवार को मृतक की पहचान जितेंद्र निवासी हनुमान मंदिर के पास डेंडा साई थाना धारता जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हो गई है. परिजनों ने पूछताछ में बताया है जितेंद्र दिल्ली की एक कंपनी में नौकरी करता था. 27 दिसंबर को किसी को कुछ बताएं बिना चला गया था. दिल्ली में 29 दिसंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थीं. गंगनहर किनारे युवक ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली थी. पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

हरिद्वार: श्यामपुर थाना पुलिस ने फंदे से झूलते मिले युवक के शव की पहचान कर ली है. क्षेत्र में पेड़ पर लटके मिले युवक का शव उत्तर प्रदेश के फतेहपुर निवासी युवक का था. मृतक के भाई ने उसकी पहचान कर ली है. युवक 27 दिसंबर को दिल्ली से लापता हो गया था. जहां उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस का दावा है ‌कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.

श्यामपुर थाना पुलिस (Shyampur Police Station) के अनुसार, शुक्रवार को गौरीशंकर पार्किंग जाने वाले मार्ग पर नहर किनारे एक युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. सूचना पर श्यामपुर एसओ विनोद थपलियाल, चंडी चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाकर शिनाख्त के प्रयास किए, मगर पहचान नहीं हो पाई. जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के ‌लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. पहचान के लिए युवक के फोटो, पंपलेट सभी जगह भेजे गए.

पढे़ं- Rishabh Pant Car Accident: घटनास्थल पहुंची केंद्रीय जांच टीम, अधिकारी कर रहे छानबीन

एसओ विनोद थपलियाल ने बताया शनिवार को मृतक की पहचान जितेंद्र निवासी हनुमान मंदिर के पास डेंडा साई थाना धारता जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हो गई है. परिजनों ने पूछताछ में बताया है जितेंद्र दिल्ली की एक कंपनी में नौकरी करता था. 27 दिसंबर को किसी को कुछ बताएं बिना चला गया था. दिल्ली में 29 दिसंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थीं. गंगनहर किनारे युवक ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली थी. पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.