हरिद्वार: इस समय कांवड़ मेला अपने पूरे शबाब पर है. बड़ी की संख्या में कांवड़िए रोजाना हरिद्वार पहुंच रहे हैं. दिन ही नहीं बल्कि रात में भी कांवड़िया बम बम के जयघोष के साथ गंगा जल भर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं. गुरुवार देर रात पंतदीप पार्किंग क्षेत्र के पास स्थित झुग्गियों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. गनीमत रही कि मेले के चलते जगह-जगह दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद थीं. मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पाया. इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
गुरुवार देर रात लगी आग: गुरुवार रात करीब 1:30 बजे दमकल विभाग मायापुर को सूचना मिली कि कांवड़ मेले के दौरान भीड़ भाड़ वाले पंतदीप पार्किंग के पास स्थित सर्वानंद घाट इलाके में झुग्गियों में आग लग गई है. आग लगने की सूचना से तत्काल हरकत में आए दमकल विभाग ने इसकी सूचना हर की पैड़ी और सरकारी क्षेत्र में खड़ी दमकल की गाड़ियों को भी दी.
दमकल की 3 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू: तत्काल मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने धूं धूं कर धधक रही झुग्गियों में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन झुग्गियां थोड़ी दूर होने के कारण दमकल विभाग के कर्मचारियों को शुरुआत में दिक्कत हुई. बाद में हौज रील पाइप को घटनास्थल तक पहुंचा कर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. इस अग्निकांड में दो झोपड़ियां पूरी तरह से जलकर राख हो गईं.
आग से 2 झोपड़ियां जलकर हुईं खाक: आसपास स्थित कई अन्य झोपड़ियों को थोड़ा नुकसान हुआ है. इन झोपड़ियों को आग से कम और दमकल विभाग के पानी ने ज्यादा बर्बाद कर दिया फूस की झोपड़ी होने के कारण पानी ने ज्यादा नुकसान पहुंचाया. दमकल अधिकारी प्रताप सिंह राणा ने बताया कि इस अग्निकांड में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की किसी तरह की कोई सूचना नहीं है. दो झोपड़ी जलकर पूरी तरह से खाक हो गईं. आसपास स्थित कई झोपड़ियों को थोड़ा नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: Dehradun Fire: टेंट हाउस में लगी भीषण आग, सिलेंडरों में ब्लास्ट से सबकुछ हुआ खाक
जिन झोपड़ियों में आग लगी उनमें से एक झोपड़ी में ताला लगा हुआ था. जबकि दूसरे में लोग रह रहे थे. आग कैसे लगी इसका पता अभी नहीं चल पाया है. क्योंकि वहां रहने वाले लोगों को भी आग लगने का पता तब चला जब आग काफी तेज हो गई थी.