रुड़की: शहर से सटे बुग्गावाला में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पति ने मामूली कहासुनी में पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. वहीं आरोपी पति को पुलिस ने घटना के कुछ ही देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया. घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस के अनुसार घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के बुग्गावाला थाना की है जहां एक पति ने मामूली कहासुनी में पत्नी को धारदार चाकू से हमला कर मौत के घाट उतारा. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद आरोपी पति अमित को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें-सिक्कों की खन-खन से सभी हैं परेशान, आखिरकार क्यों कोई लेने को नहीं है तैयार?
पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. वहीं घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. साथ ही घटना की पूरी वजह अभी सपष्ट नहीं हुई है. पुलिस प्रथम दृश्या में घटना की वजह आपसी कहासुनी का मान रही है. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से तहकीकात कर रही है.