हरिद्वार: ग्राम रोशनाबाद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी.महिला का शव रोशनाबाद के एक होटल के पास सड़क किनारे पड़ा मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला का नाम राजकुमारी (27) पत्नी राजेश, निवासी-लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश, हाल पता रोशनाबाद में किराए के मकान में रह रही थी. महिला का शव रोशनाबाद के एक होटल के पास सड़क किनारे पड़ा मिला. सूत्रों के अनुसार, महिला का पति महिला से अलग किराए के मकान में रहता है. महिला काफी समय से अकेली रह रही थी.
पढ़ें-ऋषिकेश से अपहृत किशोर सकुशल छुड़ाया गया, बिजनौर में पकड़ा गया आरोपी
बताया जा रहा है कि महिला के दो छोटे बच्चे भी हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान महिला के भाई ने बताया कि उनकी बहन राजकुमारी और उसके पति राजेश के बीच किसी बात को लेकर कुछ कम समय से मनमुटाव चल रहा था. जिस कारण दोनों अलग रह रहे थे. राजेश उनकी बहन को खर्चा भी नहीं दे रहा था.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग: गुलदार ने डेढ़ साल की मासूम को बनाया निवाला, खौफजदा ग्रामीण
जिसकी जानकारी मिलने पर वह दोनों के बीच चल रहे मनमुटाव को समाप्त कराने के लिए आया था. उसने राजेश को फोन कर बहन के कमरे पर बुलाया. जब राजेश उसकी बहन राजकुमारी के कमरे पहुंचा दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और राजेश तैश में आकर गाली-गलौज करने लगा. तभी राजेश ने धारदार हथियार निकाल लिया और पत्नी को मारने के लिए पीछे दौड़ने लगा. राजेश ने थोड़ी ही देर में पत्नी का गला रेतकर मौके से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.