रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र के दादूबास गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद खुद ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश भी की. हालांकि, पुलिस ने समय रहते बदहवास हालत में व्यक्ति को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है.
बता दें, भगवानपुर थाना क्षेत्र के दादूबास गांव निवासी नरेश और उसकी पत्नी गुड्डी (45) गांव के ही पास मूंगफली के खेत में काम कर रहे थे. देर शाम किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच बहस हो गई. गुस्साए नरेश ने पत्नी के पेट में चाकू से कई ताबड़तोड़ वार कर दिए. महिला के चिल्लाने पर पास में मौजूद एक युवक घटनास्थल पर पहुंचा.
पत्नी की हत्या के बाद खुद भी खाया जहर
युवक ने देखा कि नरेश अपनी पत्नी को बेरहमी से चाकू से गोद रहा है. यह देख युवक ने आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों को मौके पर बुला लिया. इसी बीच नरेश ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके बाद नरेश भी बदहवास होकर वहीं गिर पड़ा. सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.
घटना की सूचना भगवानपुर पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पीडी भट्ट आनन-फानन में पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने महिला और उसके पति को अस्पताल भिजवाया. जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं, नरेश को बेडपुर गांव के पास स्थित एक अस्पताल में उपचार दिलाया गया है. जहां, से उसे रुड़की के सिविल अस्पताल रेफर किया गया है.
पढ़ें- कटघरे में तीरथ सरकार, नियुक्तियों में धांधली का आरोप! चैट और ऑडियो वायरल
बताया जा रहा है कि नरेश ने साल 2011 में संपत्ति विवाद के कारण अपने पिता की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी. फिलहाल, परिजन व ग्रामीण रुड़की सिविल अस्पताल में मौजूद है. पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है.