रुड़की: सोलानीपुरम में एक डॉक्टर और उसकी पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जिससे डॉक्टर की मौत हो गई, वहीं डॉक्टर की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को रुड़की के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. जहां डॉक्टरों ने डॉ सुदेश कुमार को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही डॉक्टर की पत्नी का इलाज किया जा रहा है.
बता दें कि रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सोलानीपुरम में डॉ सुदेश कुमार अपनी पत्नी सुमन देवी साथ रहते थे. जबकि उनकी बड़ी बेटी विदेश में रहती है और छोटा बेटा वैभव कुमार मर्चेंट नेवी में हैं. वैभव कुमार पिछले एक माह से छुट्टी पर घर आए हुए हैं.
बताया जा रहा है कि वैभव कुमार सुबह करीब 6 बजे मॉर्निंग वॉक पर गए थे. वॉक से जब वह घर वापस आए तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. उन्होंने आवाज लगाई, लेकिन घर के अंदर से कोई जवाब नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार: खेत में मिला शिक्षा विभाग के कनिष्ठ सहायक का शव, जांच में जुटी पुलिस
जिसके बाद अनहोनी होने की आशंका पर उन्होंने सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया. जहां पर डॉक्टर और उनकी पत्नी बेसुध पड़े थे और उनके मुंह से झाग निकल रहा था. पुलिस ने दोनों को रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने सुदेश कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है.
वहीं, पुलिस ने घर की जांच की तो पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में डॉक्टर ने मानसिक रूप से परेशान चलने की बात लिखी थी. घटना की जांच के लिए हरिद्वार से फॉरेंसिक टीम भी डॉक्टर के घर पहुंची और बारीकी से जांच की. कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मामले में डॉक्टर के बेटे से पूछताछ की जा रही है. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की भी एक्सपर्ट से जांच कराई जाएगी.