रुड़कीः रामनगर कोर्ट में सुनवाई के लिए आए दंपती और उनके परिजन आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ से पहले हाथापाई और फिर जमकर लात घूंसे चले. इसी बीच मौके पर दोनों पक्षों की तरफ से अधिवक्ता भी पहुंचे थे. इस दौरान जमकर गहमागहमी हुई. पुलिस मौके पर पहुंची तो बमुश्किल मामला शांत हुआ. वहीं, इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई.
गंगनहर कोतवाली पुलिस के मुताबिक, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के थीथकी गांव निवासी एक युवती की शादी मुजफ्फरनगर निवासी एक युवक से एक अप्रैल 2018 को हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया था. इसी बीच महिला अपने मायके आ गई थी. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच का विवाद कोर्ट में चल रहा है.
गुरुवार को गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रामनगर की कोर्ट में इनके बीच चल रहे विवाद की सुनवाई की तारीख थी. दोनों पक्षों के लोग तारीख पर आए थे. बताया गया है कि दोनों पक्षों के लोगों के बीच कोर्ट परिसर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया. दोनों तरफ से कई अधिवक्ता भी मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ेंः GB Pant Agriculture University में कीट वैज्ञानिक का हंगामा, कार्यालय छोड़ भागे अधिकारी, जानिए मामला
इस दौरान मौके पर जमकर गहमागहमी हुई. कोर्ट परिसर में मौजूद किसी व्यक्ति ने विवाद की सूचना गंगनहर कोतवाली पुलिस को दे दी. विवाद की सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली पुलिस की टीम सीधे कोर्ट पहुंची और आपस में भिड़ रहे लोगों को अलग कराया. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि इस मामले में महिला के पिता ने दामाद और उसके पक्ष के खिलाफ तहरीर दी है.
वहीं, दामाद की तरफ से भी ससुराल पक्ष के खिलाफ तहरीर दी गई है. प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि गंगनहर कोतवाली पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा. उसी के आधार पर कार्रवाई किया जाएगा.