हरिद्वार: इन दिनों हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) फुल फॉर्म में नजर आ रहा है. एचआरडीए (Haridwar Roorkee Development Authority) शहर के तमाम अवैध निर्माण कार्यों पर कार्रवाई कर रहा है. जिले में अवैध रूप से काटी गई कॉलोनियों के साथ अवैध रूप से किए गए निर्माण को भी सील किया जा रहा है. शनिवार सुबह प्राधिकरण की विशेष टीम श्यामपुर क्षेत्र में पहुंची और वहां की पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति की एक बड़ी कॉलोनी पर कार्रवाई कर दी.
बता दें कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में हजारों की संख्या में अवैध निर्माणों के मामले बीते लंबे समय से लंबित चले आ रहे हैं, लेकिन अब प्राधिकरण ने इन तमाम अवैध निर्माणों और विशेष रूप से काटी गई अवैध कॉलोनियों की तरफ अपनी निगाह टेढ़ी कर ली है. प्राधिकरण द्वारा गठित विशेष टीम इन दिनों सीलिंग की कार्रवाई करने में लगी हुई है.
पढ़ें- UKSSSC के खिलाफ बेरोजगार संघ लामबंद, सीएम आवास किया कूच
शनिवार सुबह भी हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर सचिव एवं टीम के सदस्यों ने श्यामपुर कांगड़ी के ग्राम गाजीवाला में काटी गई पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति व कांग्रेसी नेता गुरजीत लहरी की एक बड़ी कॉलोनी सील (HRDA action on illegal colonies) कर दी गई. टीम ने मौके पर लगे कॉलोनी के बोर्ड भी तोड़ दिए. कॉलोनी काटने वाले लहरी को इस संबंध में एक नोटिस जारी किया गया है. सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि बिना नक्शा पास कराए कांग्रेसी नेता द्वारा यह पूरी कॉलोनी काट दी गई थी, जिस के संबंध में पहले भी उन्हें नोटिस जारी किया जा चुका है, लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया था, जिसके बाद आज टीम ने सीलिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया है.