रुड़की: हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने शनिवार को अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. विकास प्राधिकरण ने कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया. साथ ही भविष्य के लिए जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए.
रुड़की के भंगेड़ी गांव में दो बड़ी कॉलोनियों में काम किया जा रहा है. जिस पर शनिवार को एचआरडीए ने बड़ी कार्रवाई की. एचआरडीए के अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से कॉलोनी में चल रहे निर्माण कार्य को तोड़ दिया. इस दौरान विकास प्राधिकरण के सचिव, एई और जेई मौजूद समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.
पढ़ें- नाबालिग को भगा ले जाने वाला आरोपी अरेस्ट, 6 जिंदा कारतूस और एक तमंचा बरामद
विकास प्राधिकरण के सचिव हरवीर सिंह ने बताया कि तीन कॉलोनियों में नियम विरुद्ध निर्माण कार्य होने की सूचना मिली. जिस पर टीम ने मौके पर जाकर तीनों कॉलोनियों के निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की.