रुड़की: दो दिन से हो रही बारिश के जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं मंगलौर में ये बरसात एक परिवार पर आफत बनकर बरसी. भारी बारिश के कारण मंगलौर के ब्रह्मनान मोहल्ले में गरीब परिवार के कच्चे घर की छत भरभरा कर गिर गई. गनीमत रही कि उस वक्त छत के नीचे कोई नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
जानकारी मिली है कि इस परिवार में छोटे बच्चे भी रहते हैं. कोरोना संकट के चलते यह परिवार बेहद मुश्किल से अपनी रोजमर्रा की जरूरत पूरी कर रहा है. ऐसे में इस घर की छत टूटना, मानो इस गरीब परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया हो.
पढ़ें- जल्द कैबिनेट में आएगा 100 यूनिट फ्री बिजली का प्रस्ताव, CM धामी से मिले मंत्री हरक
वहीं, पीड़ित परिजनों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर पालिका परिषद मंगलौर को लिखित में पत्र दिया है, लेकिन कोई अधिकारी सुध लेने को तैयार नहीं है. वहीं नगर पालिका परिषद मंगलौर के अधिशासी अधिकारी का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाया जाएगा. जल्द ही इस परिवार की सरकारी मानकों के आधार पर सहायता भी की जाएगी.