ETV Bharat / state

फिल्म 'हसीन दिलरुबा' को लेकर हंगामा जारी, अब हिंदू जागरण मंच की बैन करने की मांग - डायरेक्‍टर विनि‍ल मैथ्यू

हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अभिनेत्री तापसी पन्नू की रिलीज हुई फिल्म 'हसीन दिलरुबा' को लेकर हरिद्वार में विवाद खड़ा हो गया है. हिंदू संगठनों ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है.

Haridwar Hindu Jagran Manch
फिल्म 'हसीन दिलरूबा' को लेकर बवाल
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Jul 22, 2021, 2:44 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी के आसपास के इलाकों में फिल्माई गई 'हसीन दिलरुबा' (Haseen Dillruba) मूवी रिलीज के बाद विवादों से घिर गई है. फिल्म में दिखाए गए कुछ विवादित दृश्यों की वजह से हिंदू संगठनों में गुस्सा है. हिंदू जागरण मंच महानगर की टीम ने डायरेक्‍टर विनि‍ल मैथ्यू, अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया.

हिंदू जागरण मंच का कहना है कि फिल्म में इस प्रकार के दृश्य तीर्थनगरी हरिद्वार की संस्कृति और हिंदू समाज के लिए बहुत ही शर्मनाक हैं. फिल्म की रिलीज के बाद आप सब देख सकते हैं कि मां गंगा के साथ उत्तराखंड का कितना अपमान किया गया है. महानगर हिंदू जागरण मंच ने इसका सख्त विरोध करते हुए शासन-प्रशासन से फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है.

फिल्म 'हसीन दिलरुबा' को लेकर बवाल.

हिंदू जागरण मंच का कहना है अगर ऐसा नहीं किया गया तो इसके कलाकारों और फिल्म डायरेक्टर पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो हिंदू जागरण मंच प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगा.

पढ़ें- विवादों में तापसी पन्नू की फिल्म 'हसीन दिलरूबा', गंगा घाट पर शराब-मीट परोसने का आरोप

इससे पहले हरिद्वार का तीर्थ पुरोहित समाज और गंगा सभा के साथ-साथ उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने भी फिल्म के दृश्यों पर आपत्ति जताई थी. स्वामी यतीश्वरानंद का कहना था कि हिंदू देवी देवताओं के इस तरह के अपमान को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो लोग इस तरह की फिल्में बना रहे हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आखिर बार-बार क्यों देवी देवताओं के स्थलों पर इस तरह का गलत कृत्य किया जाता है.

गंगा घाट पर शराब-सिगरेट: दरअसल, फिल्म में दिखाया गया है कि गंगा किनारे अभिनेता विक्रांत मेस्सी शराब पी रहे हैं और धूम्रपान कर रहे हैं. इतना ही नहीं, तापसी पन्नू द्वारा एक दृश्य में दिखाया गया है कि हरिद्वार के ललतारा पुल स्थित आश्रमों के बीचों-बीच कुत्तों को मांस खिलाया जा रहा है. इन सभी दृश्यों को देखकर गंगा सभा ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. गंगा सभा फिल्म प्रोड्यूसर को नोटिस भेज रही है तो वहीं, सरकार में कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार ग्रामीण से विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने भी कह दिया है कि देवस्थान और देवी देवताओं का इस तरह का अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

हरिद्वार में शूट सीन पर हंगामा: नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई हसीन दिलरूबा (Haseen Dillruba) से पहले भी इस तरह की कॉन्टेंट डाले गए हैं, जो कानूनी पचड़े में बार-बार पड़ते रहे हैं, चाहे फिर वह फिल्म 'तांडव' के दृश्य हों या फिर 'अ सूटेबल बॉय' जैसी कई फिल्मों में हिंदू देवी देवताओं के मंदिरों में फिल्माए गए सीन पर हंगामा मचा है. वहीं, हाल ही में हसीन दिलरूबा फिल्म में दिखाया गया है कि एक्टर विक्रांत मेस्सी गंगा किनारे बैठकर शराब और सिगरेट का सेवन कर रहे हैं. फिल्म में डाम कोठी और बिरला घाट के बीच जो दृश्य दिखाए गए हैं, उसमें अभिनेत्री तापसी पन्नू कुत्तों को मीट खिलाती हुई भी दिखाई दे रही हैं.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी के आसपास के इलाकों में फिल्माई गई 'हसीन दिलरुबा' (Haseen Dillruba) मूवी रिलीज के बाद विवादों से घिर गई है. फिल्म में दिखाए गए कुछ विवादित दृश्यों की वजह से हिंदू संगठनों में गुस्सा है. हिंदू जागरण मंच महानगर की टीम ने डायरेक्‍टर विनि‍ल मैथ्यू, अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया.

हिंदू जागरण मंच का कहना है कि फिल्म में इस प्रकार के दृश्य तीर्थनगरी हरिद्वार की संस्कृति और हिंदू समाज के लिए बहुत ही शर्मनाक हैं. फिल्म की रिलीज के बाद आप सब देख सकते हैं कि मां गंगा के साथ उत्तराखंड का कितना अपमान किया गया है. महानगर हिंदू जागरण मंच ने इसका सख्त विरोध करते हुए शासन-प्रशासन से फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है.

फिल्म 'हसीन दिलरुबा' को लेकर बवाल.

हिंदू जागरण मंच का कहना है अगर ऐसा नहीं किया गया तो इसके कलाकारों और फिल्म डायरेक्टर पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो हिंदू जागरण मंच प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगा.

पढ़ें- विवादों में तापसी पन्नू की फिल्म 'हसीन दिलरूबा', गंगा घाट पर शराब-मीट परोसने का आरोप

इससे पहले हरिद्वार का तीर्थ पुरोहित समाज और गंगा सभा के साथ-साथ उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने भी फिल्म के दृश्यों पर आपत्ति जताई थी. स्वामी यतीश्वरानंद का कहना था कि हिंदू देवी देवताओं के इस तरह के अपमान को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो लोग इस तरह की फिल्में बना रहे हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आखिर बार-बार क्यों देवी देवताओं के स्थलों पर इस तरह का गलत कृत्य किया जाता है.

गंगा घाट पर शराब-सिगरेट: दरअसल, फिल्म में दिखाया गया है कि गंगा किनारे अभिनेता विक्रांत मेस्सी शराब पी रहे हैं और धूम्रपान कर रहे हैं. इतना ही नहीं, तापसी पन्नू द्वारा एक दृश्य में दिखाया गया है कि हरिद्वार के ललतारा पुल स्थित आश्रमों के बीचों-बीच कुत्तों को मांस खिलाया जा रहा है. इन सभी दृश्यों को देखकर गंगा सभा ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. गंगा सभा फिल्म प्रोड्यूसर को नोटिस भेज रही है तो वहीं, सरकार में कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार ग्रामीण से विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने भी कह दिया है कि देवस्थान और देवी देवताओं का इस तरह का अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

हरिद्वार में शूट सीन पर हंगामा: नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई हसीन दिलरूबा (Haseen Dillruba) से पहले भी इस तरह की कॉन्टेंट डाले गए हैं, जो कानूनी पचड़े में बार-बार पड़ते रहे हैं, चाहे फिर वह फिल्म 'तांडव' के दृश्य हों या फिर 'अ सूटेबल बॉय' जैसी कई फिल्मों में हिंदू देवी देवताओं के मंदिरों में फिल्माए गए सीन पर हंगामा मचा है. वहीं, हाल ही में हसीन दिलरूबा फिल्म में दिखाया गया है कि एक्टर विक्रांत मेस्सी गंगा किनारे बैठकर शराब और सिगरेट का सेवन कर रहे हैं. फिल्म में डाम कोठी और बिरला घाट के बीच जो दृश्य दिखाए गए हैं, उसमें अभिनेत्री तापसी पन्नू कुत्तों को मीट खिलाती हुई भी दिखाई दे रही हैं.

Last Updated : Jul 22, 2021, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.