ETV Bharat / state

घर में घुसकर जबरन युवती को उठाकर ले जाने का आरोप, हिंदू संगठन के लोग पहुंचे कोतवाली - घर में घुसकर जबरन युवती को उठाकर ले जाने का आरोप

रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में समुदाय विशेष का एक युवक अपने साथियों के साथ युवती के घर में घुस गया और उसे जबरन अपने साथ ले गया. घटना को लव जिहाद से जोड़कर हिंदू संगठन के लोग कोतवाली पहुंचे तो युवक उसे कोतवाली के बाहर छोड़कर फरार हो गया.

Youth forcibly taking Girl in Roorkee
घर में घुसकर जबरन युवती को उठाकर ले जाने का आरोप
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 8:24 PM IST

रुड़कीः गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती को जबरन उठाकर ले जाने का मामला सामने आया है. युवती की मां का आरोप है कि दूसरे समुदाय कुछ युवक उनकी बेटी को जबदस्ती अपने साथ ले गए. साथ ही उसके जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उधर, घटना की भनक लगते ही हिंदू संगठन से जुड़े लोग कोतवाली पहुंचे और कार्रवाई की मांग की.

जानकारी के मुताबिक, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक मोहल्ला निवासी अनुसूचित जाति की युवती के घर में दूसरे समुदाय के कुछ युवक घुस आए और जबरन उसे अपने साथ ले गए. युवती की मां ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद घबराए परिजनों ने गंगनहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी.

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों का आरोप है कि युवक ने उसकी दोनों बेटियों को पाकिस्तान में ले जाकर बेचने की धमकी भी दी है. उनका ये भी आरोप है कि युवक खुद को अवैध हथियारों को सप्लायर बताता है और पाकिस्तान से संबंध होने की बात कहता है.

उधर, इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों से जुड़े लोग गंगनहर कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने इस मामले को लव जिहाद (Love Jihad in Roorkee) से जुड़ा हुआ बताया. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक युवती को कोतवाली के बाहर छोड़कर फरार हो गया है.
ये भी पढ़ेंः प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की गला घोंटकर की हत्या, पुलिस ने दबोचा

रुड़कीः गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती को जबरन उठाकर ले जाने का मामला सामने आया है. युवती की मां का आरोप है कि दूसरे समुदाय कुछ युवक उनकी बेटी को जबदस्ती अपने साथ ले गए. साथ ही उसके जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उधर, घटना की भनक लगते ही हिंदू संगठन से जुड़े लोग कोतवाली पहुंचे और कार्रवाई की मांग की.

जानकारी के मुताबिक, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक मोहल्ला निवासी अनुसूचित जाति की युवती के घर में दूसरे समुदाय के कुछ युवक घुस आए और जबरन उसे अपने साथ ले गए. युवती की मां ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद घबराए परिजनों ने गंगनहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी.

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों का आरोप है कि युवक ने उसकी दोनों बेटियों को पाकिस्तान में ले जाकर बेचने की धमकी भी दी है. उनका ये भी आरोप है कि युवक खुद को अवैध हथियारों को सप्लायर बताता है और पाकिस्तान से संबंध होने की बात कहता है.

उधर, इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों से जुड़े लोग गंगनहर कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने इस मामले को लव जिहाद (Love Jihad in Roorkee) से जुड़ा हुआ बताया. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक युवती को कोतवाली के बाहर छोड़कर फरार हो गया है.
ये भी पढ़ेंः प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की गला घोंटकर की हत्या, पुलिस ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.