लक्सर: कोरोना काल में देशभर में मीडिया कर्मी और पुलिस कर्मी योद्धा साबित हुए हैं. देश की और राज्य की जनता को महफूज रखने के लिए इन कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान की बाजी लगाई. इसी कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए आज बुधवार को हिंदू जागरण मंच ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया.
कोरोना वायरस महामारी में पुलिस और पत्रकार की भूमिका को सर्वोपरि बताते हुए बहादरपुर खादर में हिंदू जागरण मंच और सैकड़ों ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फूल माला पहना कर सम्मानित किया. ग्रामीणों की मौजूदगी में पत्रकारों को हिंदू जागरण मंच ने माला पहनाकर और फूलों की वर्षा कर सम्मानित किया.
यह भी पढ़ें: प्रदेश में छह पैरामीटर्स के तहत जोन किये जायेंगे निर्धारित, हर हफ्ते होगा निर्धारण
हिंदू जागरण मंच के जिलाउपाध्यक्ष मोहन कश्यप और मंडल महामंत्री अर्जुन का कहना है कि हिंदू जागरण मंच समय-समय पर कोरोना महामारी के चलते गरीब व मजलूम लोगों की मदद के लिए सदैव आगे रहा है. पुलिस और पत्रकार अपनी और अपने परिजनों की जान की परवाह ना करते हुए राष्ट्र के इस पुनीत कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. जिनकी मेहनत निस्वार्थ सेवा के रूप में कोरोना वैश्विक महामारी को नियंत्रण करने में कामयाब रही है.