रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र (Road accident near Piran Kaliyar) के धनोरी में एक बाइक सवार पिता और उसके दो बच्चों को तेज गति से आ रहे एक टेम्पो से जोदार टक्कर (Speeding tempo hit the bike rider) हो गई. टक्कर लगते ही पिता और दोनों बच्चे नीचे गिर गए. नीचे गिरते ही पिता पुत्र और उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर एक कार चालक ने उन्हें रुड़की सिविल अस्पताल(Roorkee Civil Hospital) में भर्ती कराया. इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है.
जानकारी के मुताबिक आदेश पाल अपने दो बच्चों अवनी और नैतिक के साथ बाइक पर सवार होकर रुड़की के पनियाली गांव आ रहे थे. जैसे ही यह लोग कलियर के धनौरी में पहुंचे तो एक तेज गति से आ रहे टेंपो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में आदेश पाल और उनकी बेटी अवनी और नैतिक गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढे़ं- गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, मां गंगा की डोली मुखबा रवाना
बताया गया है कि हादसे के बाद मौका पाकर टेम्पो चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया. जिसके बाद वहां से गुजर रहे एक कार चालक ने उन्हें उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया. वहीं अस्पताल के चिकित्सकों ने आदेश पाल की गंभीर हालत को मानते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. नैतिक और अवनी का उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है.
वहीं, पिरान कलियर दरगाह में जियारत करने गया युवक गंगनहर में डूब गया. वहीं जल पुलिस गोताखोरों की मदद से डूबकर लापता हुए युवक की तलाश कर रही है. पिरान कलियर साबिर पाक दरगाह में जियारत करने बिहार के मुज्जफरपुर से अली हुसैन अपने परिवार के साथ आया था. पिरान कलियर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि गंगनहर में लापता हुए युवक की जल पुलिस और गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है.