रुड़की: मंगलौर और रुड़की में वीकेंड में लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ा. राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 पर गंगनहर के पास पटरी चौड़ीकरण कार्य के चलते दोनों ओर जाम लग रहा है. वहीं, भगवानपुर में एक ट्रक पलटने से जाम की स्थिति पैदा हो गई. उधर, रुड़की ओवर ब्रिज पर भी एक ट्रक में कुछ खराबी आ जाने से कई किलोमीटर तक जाम लगा रहा. वहीं, टैफिक सुचारू करने में पुलिस के जमकर पसीना बहाना पड़ा.
दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 पर गंगनहर के पास पटरी चौड़ीकरण का काम चल रहा है. ऐसे में इस सड़क मार्ग पर लंबा जाम लगा रहा. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़. उधर हरिद्वार से दिल्ली व देहरादून जाने वाले पर्यटक भी जाम से जूझते नजर आए.
वहीं, मरीजों को इलाज के अस्तपाल ले जाने वाली एम्बुलेंस भी घंटों जाम में फंसी रही, जिसके कारण मरीजों की भी जान पर बनी रही. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को लोगों को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
ये भी पढ़ेंः यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर काशीपुर पुलिस कसेगी नकेल, कटेगा ई-चालान
वहीं, इस तरह का जाम लगने की कई वजहें रहीं, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था एकदम से चरमरा गई. पुलिस कर्मियों की लाख कोशिशों के बावजूद भी कई घंटों तक यातायात बहाल नहीं हो सका. जिससे उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली से आने-जाने वाले यात्री जाम में फंसे रहे.