रुड़कीः रविवार को देर रात शहर के प्राइवेट नर्सिंग होम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा छापेमारी की गई. इस कार्रवाई से नर्सिंग होम के संचालकों में हड़कंप मच गया. एसीएमओ हरिद्वार के नेतृत्व वाली टीम द्वारा देर रात तक तीन नर्सिंग होम पर कार्रवाई की गई है जिसमें टीम द्वारा दो नर्सिंग होम पर सील की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. एसीएमओ ने एम एच हॉस्पिटल और दीप केयर हॉस्पिटल को सील कर दिया जबकि संजीवनी हॉस्पिटल में मीडिया के पहुंचने के कारण कार्रवाई नहीं कर पाए. विभाग की यह कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है.
आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम और नगर निगम रुड़की की टीम एसीएमओ हरिद्वार अजय कुमार के नेतृत्व में देर रात रुड़की पहुंची. तीन नर्सिंग होम में खामियों को देखते हुए सील की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान निजी नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मचा रहा.
यह भी पढ़ेंः विश्वविद्यालयों में रैगिंग रोकने के लिए केंद्र सरकार ने बनाई नई योजना
वहीं जब एसीएमओ हरिद्वार अजय कुमार से पूरी कार्रवाई के बारे में मीडिया द्वारा जानने की कोशिश की गई तो एसीएमओ अपनी कार्रवाई को बीच में ही बंद कर कैमरे की नजर से भागते नजर आए.
एसीएमओ द्वारा रुड़की के दो निजी नर्सिंग होम पर सील की कार्रवाई को अंजाम दिया जा चुका था और तीसरी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए एसीएमओ अजय कुमार तीसरे नर्सिंग होम पर पहुंचे थे.