लक्सर: ड्रग इंस्पेक्टर और लक्सर सीओ ने क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान मेडिकल स्टोर्स मालिकों में खलबली मच गई. छापेमारी में कुछ मेडिकल स्टोर्स पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई है. दुकान मालिक पर कार्रवाई करते हुए ड्रग इन्स्पेक्टर ने इन दवाइयों को अपने कब्जे में ले लिया है.
पढ़ें- डोईवाला में खुलेगा राज्य का पहला सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, प्रक्रिया तेज
दरअसल, लक्सर क्षेत्र में लंबे समय से नशीली दवाइयों का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, जिसके चलते लक्सर क्षेत्र के नौजवान नशे के आदी बन चुके हैं और कई युवक अपनी जान तक गंवा चुके हैं, आलम ये है कि इन नशीली दवाइयों के माफिया स्कूल के बच्चों को भी नशा परोसने में गुरेज नहीं करते.
वहीं, मंगलवार को लक्सर में ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती और लक्सर सीओ अविनाश वर्मा ने साथ मिलकर ने मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की. जिसके दौरान कुछ मेडिकल स्टोरों पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई, जिनको ड्रग इंसपेक्टर ने अपने कब्जे में ले लिया है.
ड्रग इंसपेक्टर अनीता भारती ने बताया कि कुछ स्टोर्स से प्रतिबंधित दवाएं मिली है, जिनको जब्त कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर विभाग के उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी जाएगी. साथ ही इन मेडिकल स्वामियों को पांच दिन का टाइम दिया गया है, जिसमें ये लोग इन दवाओं से संबंधित कागजात दिखा सकें.