लक्सर: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज लक्सर के निरंजनपुर गांव पहुंचे. यहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संविधान निर्माता भीमराव आम्बेडकर मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान हरीश रावत ने बीजेपी पर जमकर हल्ला बोला. हरीश रावत ने कहा बीजेपी के राज में सब गलत हो रहा है.
लक्सर के निरंजनपुर गांव में हरीश रावत ने डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की. हरीश रावत ने भीमराव अंबेडकर सेवा समिति द्वारा स्थापित भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण भी किया. इस दौरान हरिद्वार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी और जिला पंचायत सदस्य संजय सैनी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे. हरीश रावत ने गांव में मूर्ति स्थापना पर संजय सैनी और समिति के सदस्यो की सराहना भी की.
पढे़ं- उत्तराखंड में रणवीर एनकाउंटर से कलंकित हुई थी 'खाकी', रोंगटे खड़े कर देने वाली है असल कहानी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लैंड जिहाद को लेकर दिए गए बयान पर हरीश रावत ने कहा कि देश में ऐसी चीजे नहीं होनी चाहिए कि हमारी कमियां हमारी कमजोरी बन जाए. हरीश रावत ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा भाजपा का इतिहास सही नहीं है. उन्होंने कहा भाजपा के लोग अटल और आडवाणी का इतिहास भी नहीं जानते. हरीश रावत ने कहा आने वाले समय में लोग बीजेपी पर भूलकर भी भरोसा नहीं करेंगे.
पढे़ं- गर्मियों से पहले 'जल' रहा कुमाऊं और गढ़वाल! , दर्ज हुई 128 आग की घटनाएं, फेल हुआ 'आपदा' प्रबंधन