देहरादून/हल्द्वानी: सीबीआई ने स्टिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि हरीश रावत ने अब तक इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन हरीश रावत का दर्द सोशल मीडिया पर दिख रहा है. वहीं, कांग्रेस के नेताओं के बयानों से साफ लग रहा है कि पार्टी उनके साथ खड़ी है.
-
ईश्वर व न्याय का देवता, पुनः मेरी मदद करेगा। मैंने #मुख्यमंत्री के रूप में अपनी #शक्ति भर, #लोगों व #राज्य की सेवा की है। पद का #उपभोग नहीं, #जनसेवार्थ उपयोग किया है, स्वार्थवश कोई गलत निर्णय नहीं लिया है।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) October 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ईश्वर व न्याय का देवता, पुनः मेरी मदद करेगा। मैंने #मुख्यमंत्री के रूप में अपनी #शक्ति भर, #लोगों व #राज्य की सेवा की है। पद का #उपभोग नहीं, #जनसेवार्थ उपयोग किया है, स्वार्थवश कोई गलत निर्णय नहीं लिया है।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) October 24, 2019ईश्वर व न्याय का देवता, पुनः मेरी मदद करेगा। मैंने #मुख्यमंत्री के रूप में अपनी #शक्ति भर, #लोगों व #राज्य की सेवा की है। पद का #उपभोग नहीं, #जनसेवार्थ उपयोग किया है, स्वार्थवश कोई गलत निर्णय नहीं लिया है।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) October 24, 2019
सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के अलावा मौजूदा उत्तराखंड सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत और उमेश कुमार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. हरीश रावत ने कहा है कि मुझे लोगों की सद्भावना पर भरोसा है. इस स्थिति से और मजबूत होकर निकलूंगा. साथ ही कहा इन सभी चीजों से निकलकर राज्य की सेवा करूंगा. हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा कि एक छोटे से गेस्ट हाउस में थोड़े से स्टाफ और सीमित सुरक्षा के साथ रहता हूं.
-
मुझे लोगों की सद्भावना पर भरोसा है, मैं इस स्थिति से और #मजबूत होकर निकलूंगा व #राज्य की लोगाें की सेवा करूंगा।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) October 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुझे लोगों की सद्भावना पर भरोसा है, मैं इस स्थिति से और #मजबूत होकर निकलूंगा व #राज्य की लोगाें की सेवा करूंगा।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) October 24, 2019मुझे लोगों की सद्भावना पर भरोसा है, मैं इस स्थिति से और #मजबूत होकर निकलूंगा व #राज्य की लोगाें की सेवा करूंगा।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) October 24, 2019
पढ़ें: भाजपा ने कही निर्दलीयों का समर्थन लेने की बात, कांग्रेस ने लगाया खरीद-फरोख्त का आरोप
इस दौरान एक ट्वीट में हरदा ने कहा कि इस वक्त वह धन के अभाव में परेशान हैं. लेकिन उनकी संकल्प शक्ति बेहद मजबूत है. हरीश रावत ने कहा कि साल 2016 में सरकार की वापसी एक असंभव सा कार्य था जो उस वक्त संभव हो पाया था.
वहीं, इस मामले में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. हृदयेश ने कहा कि बीजेपी हर राज्य के कांग्रेसी नेताओं को बंद करने में लगी हुई है. साथ ही कहा कि हरीश रावत पर लगाए गए आरोप सिद्ध नहीं हो रहे हैं, कांग्रेस हरीश रावत के साथ खड़ी है.