ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग लेकर सीएम आवास पहुंचे 'महात्मा गांधी'

author img

By

Published : Jun 18, 2021, 4:49 PM IST

चारधाम यात्रा खोलने को लेकर व्यवसायी संगठन मुख्यमंत्री से मिलने हरिद्वार से मुख्यमंत्री आवास देहरादून पैदल रवाना हुए. ऋषिकेश में परिवहन व्यवसायियों ने मुख्यमंत्री आवाल का पैदल कूच किया.

Foot march from Haridwar to Dehradun
हरिद्वार से देहरादून तक पैदल मार्च

हरिद्वार: चारधाम यात्रा बंद होने के चलते उत्तराखंड में तमाम व्यापारी संगठन द्वारा चारधाम यात्रा खोलने की मांग की जा रही है. इसके चलते हरिद्वार में ट्रैवल एजेंसी और होटल एसोसिएशन हरिद्वार द्वारा चारधाम यात्रा खोलने की मांग को लेकर हरिद्वार से मुख्यमंत्री आवास देहरादून के लिए पैदल रवाना हुए. व्यवसायी संजय शर्मा द्वारा महात्मा गांधी का भेष धारण कर पैदल मार्च पर निकले.

ट्रैवल व्यवसायी बंटी भाटिया ने बताया कि हरिद्वार होटल एसोसिएशन, आश्रम संचालकों के सामूहिक संगठन और संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग द्वारा हरिद्वार से मुख्यमंत्री आवास देहरादून तक पैदल मार्च शुरू किया. कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद बाजार और चारधाम यात्रा को खोल देना चाहिए, इसी मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा द्वारा हरिद्वार से देहरादून पैदल मार्च निकाला जा रहा है.

उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान व्यवसायों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. सरकार को व्यवसायों को सब्सिडी के आधार पर लोन की व्यवस्था की करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि संयुक्त मोर्चा मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर चार धाम यात्रा को लेकर ज्ञापन सौंपेगा. होटल व्यवसायी आशु शर्मा ने बताया कि सरकार चारधाम यात्रा को शीघ्र खोले और उत्तराखंड प्रवेश के लिए RT-PCR की बाध्यता को तत्काल समाप्त किया जाए.

पढ़ें- आप को नहीं भाए तीरथ सरकार के 100 दिन, प्रदर्शन कर कहा 'जीरो विजन' CM

परिवहन व्यवसाय मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे

कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो वर्षों से चारधाम यात्रा नहीं चल पाई है, जिसके चलते परिवहन व्यवसायियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऋषिकेश परिवहन संगठन ने चारधाम यात्रा खोलने की मांग को लेकर ऋषिकेश से लेकर देहरादून तक पैदल मार्च निकाला है. परिवहन महासंघ अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि परिवहन व्यवसाय की ओर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है जिसकी वजह से परिवहन व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सरकार से छोटी-छोटी मांगे की गईं लेकिन सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है, जिसको लेकर परिवहन व्यवसायियों द्वारा ऋषिकेश से पैदल चलकर मुख्यमंत्री आवास देहरादून का घेराव करेंगे.

पढ़ें- बारिश से रैणी गांव में भू-कटाव और पड़ी दरारें, खौफजदा ग्रामीण

राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन

उधर, चंपावत जनपद की टनकपुर तहसील में कोरोना संक्रमण के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते आम जनता बिजली बिल, हाउस टैक्स, पानी के बिल, गाड़ियों के टैक्स और बैंकों की लोन की किस्तें चुकाने में असमर्थ है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टैक्सों को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

हरिद्वार: चारधाम यात्रा बंद होने के चलते उत्तराखंड में तमाम व्यापारी संगठन द्वारा चारधाम यात्रा खोलने की मांग की जा रही है. इसके चलते हरिद्वार में ट्रैवल एजेंसी और होटल एसोसिएशन हरिद्वार द्वारा चारधाम यात्रा खोलने की मांग को लेकर हरिद्वार से मुख्यमंत्री आवास देहरादून के लिए पैदल रवाना हुए. व्यवसायी संजय शर्मा द्वारा महात्मा गांधी का भेष धारण कर पैदल मार्च पर निकले.

ट्रैवल व्यवसायी बंटी भाटिया ने बताया कि हरिद्वार होटल एसोसिएशन, आश्रम संचालकों के सामूहिक संगठन और संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग द्वारा हरिद्वार से मुख्यमंत्री आवास देहरादून तक पैदल मार्च शुरू किया. कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद बाजार और चारधाम यात्रा को खोल देना चाहिए, इसी मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा द्वारा हरिद्वार से देहरादून पैदल मार्च निकाला जा रहा है.

उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान व्यवसायों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. सरकार को व्यवसायों को सब्सिडी के आधार पर लोन की व्यवस्था की करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि संयुक्त मोर्चा मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर चार धाम यात्रा को लेकर ज्ञापन सौंपेगा. होटल व्यवसायी आशु शर्मा ने बताया कि सरकार चारधाम यात्रा को शीघ्र खोले और उत्तराखंड प्रवेश के लिए RT-PCR की बाध्यता को तत्काल समाप्त किया जाए.

पढ़ें- आप को नहीं भाए तीरथ सरकार के 100 दिन, प्रदर्शन कर कहा 'जीरो विजन' CM

परिवहन व्यवसाय मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे

कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो वर्षों से चारधाम यात्रा नहीं चल पाई है, जिसके चलते परिवहन व्यवसायियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऋषिकेश परिवहन संगठन ने चारधाम यात्रा खोलने की मांग को लेकर ऋषिकेश से लेकर देहरादून तक पैदल मार्च निकाला है. परिवहन महासंघ अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि परिवहन व्यवसाय की ओर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है जिसकी वजह से परिवहन व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सरकार से छोटी-छोटी मांगे की गईं लेकिन सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है, जिसको लेकर परिवहन व्यवसायियों द्वारा ऋषिकेश से पैदल चलकर मुख्यमंत्री आवास देहरादून का घेराव करेंगे.

पढ़ें- बारिश से रैणी गांव में भू-कटाव और पड़ी दरारें, खौफजदा ग्रामीण

राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन

उधर, चंपावत जनपद की टनकपुर तहसील में कोरोना संक्रमण के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते आम जनता बिजली बिल, हाउस टैक्स, पानी के बिल, गाड़ियों के टैक्स और बैंकों की लोन की किस्तें चुकाने में असमर्थ है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टैक्सों को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.