हरिद्वारः केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के चलते महाकुंभ 2021 के लिए जारी एसओपी और समय सीमा एक माह किए जाने पर हरिद्वार के व्यापारी, होटल व्यवसायी, धर्मशाला, रिक्शा यूनियन ने लघु व्यापार एसओ के संयुक्त बैनर तले हरिद्वार में प्रेस वार्ता की. जिसमें संयुक्त सरकार द्वारा कुंभ 2021 को लेकर जारी एसओपी के विरोध में तीन दिवसीय विरोध कार्यक्रम की घोषणा की.
कुंभ को लेकर राज्य सरकार ने एसओपी जारी की है, साथ ही कुंभ की समय सीमा मात्र एक माह की है. जिसके चलते हरिद्वार के व्यापारी सरकार के इस फैसले से खासा नाराज हैं. संयुक्त मोर्चा की ओर से बोलते हुए व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने सरकार द्वारा एसओपी जारी किए जाने का विरोध करते हुए तीन दिवसीय विरोध कार्यक्रम की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि 21 फरवरी को हरिद्वार के सुभाष घाट पर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद अगले दिन 22 तारीख को रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा तथा 23 तारीख को संयुक्त मोर्चा की ओर से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को एसओपी वापस लिये जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपे जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः मेला अधिकारी का निर्देश, कुंभ मेले से संबंधित अधिकारी नहीं लें अवकाश
वहीं, लघु व्यापार एसओ के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि कुंभ में सरकार विशेष समुदाय का ख्याल रख रही है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार कुंभ एसओपी वापस ले. उन्होंने सरकार को राय दी कि सरकार को एसओपी के लिए संयुक्त रूप से बैठक की जानी चाहिए थी. एसओपी में हरिद्वार की जनता के साथ अन्याय हो रहा है.