ETV Bharat / state

तांत्रिक हत्याकांड का खुलासा, लड़की को वश में करने वाला मंत्र नहीं चला तो मारी गोली - SSP Haridwar D. Senthil Abudai Krishna Raj.S.

लड़की को वश में करने को लेकर तांत्रिक को दी गई रकम डूबती देख युवकों ने तांत्रिक को गोली मारने की घटना को अंजाम दिया था. हरिद्वार एसएसपी डी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Tantric massacre revealed in Roorkee
roorkee news
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 5:40 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 10:40 PM IST

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर में बीती 16 जनवरी को देर शाम कुछ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग को गोली मार दी थी. रुड़की की गंगनहर कोतवाली में एसएसपी हरिद्वार डी. सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी रुड़की के निर्देशन में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

तांत्रिक हत्याकांड का खुलासा.

दरअसल, रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में बीती 16 जनवरी को बाइक सवार बदमाशों ने इरफान नाम के एक बुजुर्ग को गोली मार दी थी. घायल बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था. वहीं घटना के खुलासे को लेकर हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया था.

आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखने के साथ परिजनों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के नाम राहुल निवासी थाना झबरेड़ा, विशाल निवासी थाना झबरेड़ा, गौरव कश्यप निवासी थाना देवबंद यूपी और आकाश कुमार थाना झबरेड़ा हरिद्वार हैं. इनके पास से दो मोटरसाइकिल और एक 315 बोर का तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस अब चारों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ेंः रेलवे अफसर के घर हवाला के जरिए रिश्वत पहुंचने का शक, बेड-जूते के डिब्बों में छिपाए थे पैेसे

वहीं, घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार डी. सेंथिल अबुदई ने बताया कि उक्त बुजुर्ग तांत्रिक विद्या का काम करता था. युवकों ने एक लड़की को वश में करने के लिए कुछ पैसे दिए थे. लेकिन काम ना होने पर जब युवकों द्वारा पैसे मांगे गए तो उनके बीच कहासुनी हुई. उन्होंने बताया कि पकडे़ गए आरोपियों में से एक आरोपी के पिता की इस दौरान मौत भी हो गई थी. इसका कारण उक्त आरोपी उसी तांत्रिक को मानता था. इसी से खिन्न होकर युवकों ने तांत्रिक की हत्या का प्लान रच डाला. इन लोगों ने दो बाइकों पर सवार होकर 16 जनवरी को देर शाम तांत्रिक पर फायर झोंक दिया.

एसएसपी ने बताया तांत्रिक की उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके बाद मुकदमे को 302 में परिवर्तित किया गया है. वहीं चारों आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही एसएसपी हरिद्वार ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए इनाम की घोषणा की है.

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर में बीती 16 जनवरी को देर शाम कुछ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग को गोली मार दी थी. रुड़की की गंगनहर कोतवाली में एसएसपी हरिद्वार डी. सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी रुड़की के निर्देशन में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

तांत्रिक हत्याकांड का खुलासा.

दरअसल, रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में बीती 16 जनवरी को बाइक सवार बदमाशों ने इरफान नाम के एक बुजुर्ग को गोली मार दी थी. घायल बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था. वहीं घटना के खुलासे को लेकर हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया था.

आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखने के साथ परिजनों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के नाम राहुल निवासी थाना झबरेड़ा, विशाल निवासी थाना झबरेड़ा, गौरव कश्यप निवासी थाना देवबंद यूपी और आकाश कुमार थाना झबरेड़ा हरिद्वार हैं. इनके पास से दो मोटरसाइकिल और एक 315 बोर का तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस अब चारों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ेंः रेलवे अफसर के घर हवाला के जरिए रिश्वत पहुंचने का शक, बेड-जूते के डिब्बों में छिपाए थे पैेसे

वहीं, घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार डी. सेंथिल अबुदई ने बताया कि उक्त बुजुर्ग तांत्रिक विद्या का काम करता था. युवकों ने एक लड़की को वश में करने के लिए कुछ पैसे दिए थे. लेकिन काम ना होने पर जब युवकों द्वारा पैसे मांगे गए तो उनके बीच कहासुनी हुई. उन्होंने बताया कि पकडे़ गए आरोपियों में से एक आरोपी के पिता की इस दौरान मौत भी हो गई थी. इसका कारण उक्त आरोपी उसी तांत्रिक को मानता था. इसी से खिन्न होकर युवकों ने तांत्रिक की हत्या का प्लान रच डाला. इन लोगों ने दो बाइकों पर सवार होकर 16 जनवरी को देर शाम तांत्रिक पर फायर झोंक दिया.

एसएसपी ने बताया तांत्रिक की उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके बाद मुकदमे को 302 में परिवर्तित किया गया है. वहीं चारों आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही एसएसपी हरिद्वार ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए इनाम की घोषणा की है.

Last Updated : Jan 19, 2021, 10:40 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.