हरिद्वार: एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में सेवानिवृत्त पुलिस पेंशनर्स कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में एसएसपी ने पहले पुलिस पेंशनर्स का परिचय लिया, उसके बाद उनकी पारिवारिक और विभागीय समस्याओं पर चर्चा की. साथ ही सुझाव का आदान-प्रदान भी किया.
इस दौरान पेंशनर्स ने जिला स्तर पर होने वाली मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस पेंशनर्स को भी सम्मिलित करने का अनुरोध किया. वही एसएसपी ने पेंशनर्स की समस्याओं को देखते हुए जिला स्तर पर हेल्प डेस्क का गठन करने और एक कम्युनिटी लायजनिंग ग्रुप, व्हाट्सअप ग्रुप तैयार करने के निर्देश दिए. साथ ही हर थाने के अलग-अलग कम्युनिटी लायजनिंग ग्रुप में अगले 24 घंटे के अंदर सभी पेंशनर्स को जोड़ने के आदेश दिए.
ये भी पढ़ें: बहादराबाद पुलिस ने बाइक चोर गैंग के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार, 2 दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल बरामद
एसएसपी ने जानकारी दी कि इस ग्रुप में जनपद से राजपत्रित अधिकारी को भी सम्मिलित किया जायेगा. जिसमें आगामी समय में होने वाले पुलिस के राजकीय कार्यक्रमों में आमंत्रण और घर बैठे पुलिस पेंशनर्स की समस्याओं की जानकारी भी प्राप्त की जा सकेगी. जिसका निस्तारण जनपद स्तर पर अवश्य किया जायेगा.
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने कहा सभी पेंशनर्स का विभागीय एक्सपीरियंस बहुत अधिक होता है, जिसका हम लाभ लेना चाहते हैं. जिसके लिए हमने यह पहल की है. जिसके तहत हम सभी को थाने अनुसार अलग-अलग ग्रुप में जोड़ेगे और उनके सुझाव और क्षेत्र में आ रही समस्याओं को जानेंगे और उसका हल करने का प्रयास करेंगे.