ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण को लेकर हरिद्वार के साधु-संतों की बड़ी घोषणा, देंगे 11 लाख रुपए - हरिद्वार न्यूज

दक्षिण काली पीठाधीश्वर के महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने घोषणा की है कि राम मंदिर के निर्माण में उनकी तरफ से 11 लाख रुपए दिए जाएंगे.

हरिद्वार
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 7:50 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 10:57 PM IST

हरिद्वार: अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से एक तरफ जहां साधु-संत खुश नजर आ रहे हैं. वही दूसरी और उन्होंने राम मंदिर के निर्माण में अलग-अलग तरह से अपना सहयोग देने की घोषणा की है. इस बारे में ईटीवी भारत ने हरिद्वार के कुछ साधु-संतों से बात की.

दक्षिण काली पीठाधीश्वर के महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने घोषणा की है कि राम मंदिर के निर्माण में उनकी तरफ से 11 लाख रुपए दिए जाएंगे. वहीं भूमानंद पीठाधीश्वर से अच्युतानंद सरस्वती ने भी सहयोग करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उनकी हर सांस राम की है. वो तन, मन और धन से राम के साथ हैं.

हरिद्वार के साधु-संतों की बड़ी घोषणा

पढ़ें- स्कूली बच्चों के साथ उत्तराखंड की सभ्यता बचा रहे आशीष डंगवाल, इनकी विदाई पर रोया था पूरा गांव

इसके अलावा प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के महंत रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि श्री राम जन्म भूमि न्यास राम मंदिर के निर्माण के लिए वो कई सालों काम कर रहे हैं. उन्होंने मंदिर के लिए पत्थर तक तराश के रखे हुए हैं. जिस समय राम जन्म भूमि आंदोलन चला तो उन्होंने अपना घर परिवार छोड़कर सब कुछ राम को समर्पित किया था. वो तन, मन और धन से मंदिर के निर्माण में सहोयग करेंगे.

पढ़ें- चिंताजनकः नैनी झील की लगातार घट रही गहराई, सामने आई चौंकाने वाली बात

डासना काली पीठाधीश्वर के यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा की राम मंदिर सभी हिंदुओं के योगदान से बनेगा. उनके गुरु ब्रह्मानंद सरस्वती ने ही इस आंदोलन को शुरू किया था. उन्होंने राम जन्म भूमि के लिए काफी लंबे समय तक संघर्ष किया था.

हरिद्वार: अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से एक तरफ जहां साधु-संत खुश नजर आ रहे हैं. वही दूसरी और उन्होंने राम मंदिर के निर्माण में अलग-अलग तरह से अपना सहयोग देने की घोषणा की है. इस बारे में ईटीवी भारत ने हरिद्वार के कुछ साधु-संतों से बात की.

दक्षिण काली पीठाधीश्वर के महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने घोषणा की है कि राम मंदिर के निर्माण में उनकी तरफ से 11 लाख रुपए दिए जाएंगे. वहीं भूमानंद पीठाधीश्वर से अच्युतानंद सरस्वती ने भी सहयोग करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उनकी हर सांस राम की है. वो तन, मन और धन से राम के साथ हैं.

हरिद्वार के साधु-संतों की बड़ी घोषणा

पढ़ें- स्कूली बच्चों के साथ उत्तराखंड की सभ्यता बचा रहे आशीष डंगवाल, इनकी विदाई पर रोया था पूरा गांव

इसके अलावा प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के महंत रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि श्री राम जन्म भूमि न्यास राम मंदिर के निर्माण के लिए वो कई सालों काम कर रहे हैं. उन्होंने मंदिर के लिए पत्थर तक तराश के रखे हुए हैं. जिस समय राम जन्म भूमि आंदोलन चला तो उन्होंने अपना घर परिवार छोड़कर सब कुछ राम को समर्पित किया था. वो तन, मन और धन से मंदिर के निर्माण में सहोयग करेंगे.

पढ़ें- चिंताजनकः नैनी झील की लगातार घट रही गहराई, सामने आई चौंकाने वाली बात

डासना काली पीठाधीश्वर के यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा की राम मंदिर सभी हिंदुओं के योगदान से बनेगा. उनके गुरु ब्रह्मानंद सरस्वती ने ही इस आंदोलन को शुरू किया था. उन्होंने राम जन्म भूमि के लिए काफी लंबे समय तक संघर्ष किया था.

Intro:Anchor:-राम मंदिर से जुड़े फैसले को लेकर संत समाज में काफी  उत्साह का माहौल था  । सुप्रीम कोर्ट के फैसला आने से पहले जब इ.टी.वी भारत   ने संतो से राम मंदिर बनाने के लिए उनके योगदान के बारे में पूछा था  तो उन्होंने कई घोसनाये कर  दी थी  ।  साधु संत इस फैसले को लेकर इतने उत्साहित है थे  की उन्होंने पहले से ही मन बना  लिया था की  किस तरह वह राम मंदिर बनाने  में अपना योगदान  देंगे  देखिये ETV भारत की इस खास रिपोर्ट में। Body:VO :-जब साधु संतो से  इ.टी.वी भारत ने बात की थी  तो साधु संतो का उत्साह और दुःख एक साथ  दिखा था । जहा एक और  दक्षिण काली पीठादिश्वेर कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने एक और तो  राम मंदिर जल्द से जल्द बनाने की बात करते दिखाई दे रहे थे साथ  ही उन्होंने ये भी एलान कर दिया था    जैसे ही राम मंदिर का फैसला हमारे पक्ष में आएगा वैसे ही राम मंदिर निर्माण के लिए ग्यारह लाख रुपया दक्षिण  काली मंदिर हरिद्वार से दिया जायेगा।  दूसरी और अच्युतानंद सरस्वती भूमानंद पीठाधीश्वर ने राम मंदिर पर अपने सहयोग पर कहा था  की हमारी हर सांस राम की है हमारा हर धन राम का है हम धन से तन से मन से संकल्प से राम के साथ हैं। 

Vo 2-वही प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के महंत रूपेंद्र प्रकाश का कहना था  कि श्री राम जन्म भूमि न्यास राम मंदिर के निर्माण के लिए गत वर्षो से कार्य कर रही है उन्होंने मंदिर के लिए पत्थर तक तराश के रखे हुए हैं जिस समय राम मंदिर आंदोलन चला हमने अपना घर परिवार छोड़कर राम जन्म भूमि के लिए ही  अपना सब कुछ राम के लिए समर्पित किया था और आज भी हमारा जीवन राम के लिए समर्पित है जो भी आवश्यकता होगी तन मन धन से हम सहयोग करेंगे भगवान राम हम सबके आराध्य  हैं और भव्य मंदिर निर्माण में जो भी योगदान हम कर सकेंगे बिना दिखावे के  हम कर देंगे।वही डासना काली पीठाधीश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती का कहना था  कि राम मंदिर सभी हिंदुओं के  योगदान से बनेगा और उनके गुरु ब्रह्मानंद सरस्वती ने ही इस आंदोलन को शुरू किया था हम लोग तो काफी लंबे समय से राम जन्मभूमि के लिए संघर्ष कर रहे हैं हम राम जन्म भूमि के लिए जेल तक भी  गए हैं हम से अगर हमारी हड्डी खाल या हमारी  अस्तिया तक  मांगी जाएगी राम मंदिर के लिए तब भी हम राम मंदिर के लिए सहयोग करेंग।Conclusion:बाइट- स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी दक्षिण काली पीठाधीश्वर।
बाइट- अछूतानंद तीर्थ भूमानिकेतन   पीठाधीश्वर  
बाइट -स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महंत प्राचीन अवधूत मंडल हरिद्वार।

बाइट- स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती डासना कालीपीठ गाजियाबाद।
Last Updated : Nov 11, 2019, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.