ETV Bharat / state

हरिद्वार में अवैध कॉलोनियों में चला बुलडोजर, सड़कें और बिजली के खंभे सभी ध्वस्त - Bulldozers run in illegal colonies in Haridwar

धर्मनगरी में इन दिनों अवैध कॉलोनियों, मकान और दुकान पर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण कार्रवाई करने में जुटा है. इसी कड़ी में आज 5 अवैध कॉलोनियों में प्राधिकरण जेसीबी मशीन लेकर पहुंचा. बुलडोजर ने इन अवैध मकान, दुकान, सड़कें और बिजली के खंभों को ध्वस्त कर दिया.

Haridwar Roorkee Development Authority r
सड़के और बिजली खंभे सभी ध्वस्त
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 3:19 PM IST

Updated : Apr 29, 2022, 3:26 PM IST

हरिद्वार: अवैध कॉलोनियों की प्लॉटिंग (Plotting of illegal colonies) पर लगातार हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (Haridwar Roorkee Development Authority) का शिकंजा कसता जा रहा है. प्राधिकरण की विशेष टीम ने सुमन नगर रानीपुर क्षेत्र की 5 कॉलोनियों में बुलडोजर चलाया. इस दौरान प्लॉटिंग की गई सभी कॉलोनियों में बनी सड़कें और खंभों को ध्वस्त कर दिया गया. साथ ही इन अवैध कॉलोनी की प्लॉटिंग करने वालों को नोटिस (Notice to those plotting illegal colony) जारी किया गया है.

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) से बिना स्वीकृति अवैध रूप से कॉलोनियों की प्लॉटिंग की जा रही है. जिसमें हो रहे निर्माणों को लेकर अधिकारी सख्त हो गए हैं. पूर्व में भी अलग-अलग क्षेत्रों की कई दर्जन कॉलोनियों को जहां ध्वस्त किया जा चुका है. वहीं अवैध रूप से बनाए गए मकानों और दुकानों को भी प्राधिकरण की टीम सील कर चुकी है.

हरिद्वार के अवैध कॉलोनियों में चला बुलडोजर

ये भी पढ़ें: देहरादून: अवैध निर्माण के खिलाफ MDDA की कार्रवाई, डोईवाला में मकान गिराया

शुक्रवार को भी रानीपुर क्षेत्र के सुमन नगर इलाके में प्राधिकरण की टीम जेसीबी लेकर पहुंची. यहां पर अवैध रूप से काटी गई 5 कॉलोनियों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया. कॉलोनी में बनाई गई सड़कों और दीवारों पर बुलडोजर चलाया गया. साथ ही यहां पर लगाए गए बिजली के खंभे भी तोड़ दिए गए.

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण सचिव उत्तम सिंह चौहान ने कहा कि अब प्राधिकरण सभी अवैध मकान और दुकानों के साथ कॉलोनियों पर भी कड़ी कार्रवाई कर रहा है. किसी को भी अवैध रूप से निर्माण करने या कॉलोनी प्लॉटिंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

हरिद्वार: अवैध कॉलोनियों की प्लॉटिंग (Plotting of illegal colonies) पर लगातार हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (Haridwar Roorkee Development Authority) का शिकंजा कसता जा रहा है. प्राधिकरण की विशेष टीम ने सुमन नगर रानीपुर क्षेत्र की 5 कॉलोनियों में बुलडोजर चलाया. इस दौरान प्लॉटिंग की गई सभी कॉलोनियों में बनी सड़कें और खंभों को ध्वस्त कर दिया गया. साथ ही इन अवैध कॉलोनी की प्लॉटिंग करने वालों को नोटिस (Notice to those plotting illegal colony) जारी किया गया है.

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) से बिना स्वीकृति अवैध रूप से कॉलोनियों की प्लॉटिंग की जा रही है. जिसमें हो रहे निर्माणों को लेकर अधिकारी सख्त हो गए हैं. पूर्व में भी अलग-अलग क्षेत्रों की कई दर्जन कॉलोनियों को जहां ध्वस्त किया जा चुका है. वहीं अवैध रूप से बनाए गए मकानों और दुकानों को भी प्राधिकरण की टीम सील कर चुकी है.

हरिद्वार के अवैध कॉलोनियों में चला बुलडोजर

ये भी पढ़ें: देहरादून: अवैध निर्माण के खिलाफ MDDA की कार्रवाई, डोईवाला में मकान गिराया

शुक्रवार को भी रानीपुर क्षेत्र के सुमन नगर इलाके में प्राधिकरण की टीम जेसीबी लेकर पहुंची. यहां पर अवैध रूप से काटी गई 5 कॉलोनियों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया. कॉलोनी में बनाई गई सड़कों और दीवारों पर बुलडोजर चलाया गया. साथ ही यहां पर लगाए गए बिजली के खंभे भी तोड़ दिए गए.

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण सचिव उत्तम सिंह चौहान ने कहा कि अब प्राधिकरण सभी अवैध मकान और दुकानों के साथ कॉलोनियों पर भी कड़ी कार्रवाई कर रहा है. किसी को भी अवैध रूप से निर्माण करने या कॉलोनी प्लॉटिंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Last Updated : Apr 29, 2022, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.