हरिद्वारः नोएडा में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हुआ तुलसी यूपी में ही नहीं बल्कि उत्तराखंड में भी आपराधिक वारदातों को अंजाम देता रहा है. हरिद्वार पुलिस को इस शातिर अपराधी की बीते तीन साल से तलाश थी. हरिद्वार पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था. नोएडा में गिरफ्तार होने के बाद अब हरिद्वार पुलिस भी इस शातिर की रिमांड लेने की तयारी कर रही है.
कुख्यात और 15 हजार रुपये के इनामी तुलसी को बीते तीन साल से हरिद्वार पुलिस तलाश रही थी. लेकिन वह उसके हत्थे नहीं चढ़ पाया. दरअसल, अक्टूबर व नवंबर 2019 में हरिद्वार के रानीपुर, कनखल और सिडकुल क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की ताबड़तोड़ घटनाएं सामने आई थी. पुलिस ने झिंझाना जिला शामली उत्तर प्रदेश के एक गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर 5 घटनाओं का पर्दाफाश किया था. तुलसी तभी से इन घटनाओं में फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी पर पहले एक हजार, फिर डेढ़ हजार और बढ़ते-बढ़ते फिलहाल 15 हजार का इनाम चल रहा था.
ये भी पढ़ेंः सूदखोर ने ब्याज ना चुकाने पर कर्जदार को निर्वस्त्र करके पीटा, गाड़ी से सीओ को कुचलने का प्रयास
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि आरोपी को भी वारंट पर हरिद्वार लाया जाएगा. इस कुख्यात बदमाश पर राजस्थान के जयपुर से 5 हजार, उत्तराखंड के हरिद्वार से 15 हजार रूपये का इनाम घोषित है. वहीं, तुलसी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से 25 हजार रुपये का वांछित इनामी अपराधी है. इस बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर व उत्तर प्रदेश में 3 दर्जन से अधिक चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है. आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते समय यह खून खराबे से भी बाज नहीं आता है.