ETV Bharat / state

गवर्नर हाउस का घेराव करने जा रहे किसानों को पुलिस ने रोका

author img

By

Published : Jun 26, 2021, 2:35 PM IST

हरिद्वार से देहरादून कूच कर रहे किसानों को पुलिस ने हरिद्वार में ही रोक लिया. किसान देहरादून गवर्नर हाउस का घेराव करने जा रहे थे.

farmers march
किसानों को पुलिस ने रोका

हरिद्वार: देहरादून कूच करने जा रहे भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों को पुलिस ने हरिद्वार में ही रोक दिया है. नाराज किसानों ने हाईवे के बीच में ही बैठकर धरना शुरू कर दिया. बाद में प्रशासन के अनुरोध पर किसानों ने धरना समाप्त किया और अपनी मांगों को लेकर एडीएम बीके मिश्रा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए 3 कृषि कानूनों को तत्काल वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली में किसान आंदोलन के 7 महीने पूरे होने पर, भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसान आज देहरादून में गवर्नर हाउस के घेराव करने जा रहे थे. जिसे पुलिस ने कामयाब नहीं होने दिया और उन्हें हरिद्वार में ही रोक दिया.

किसानों को पुलिस ने हरिद्वार में ही रोका.

ये भी पढ़ें: ये हैं हरिद्वार की 'लेडी सिंघम', जिनकी कार्रवाई से ड्रग माफियाओं में मच जाती है खलबली

दरअसल किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार ने जो 3 कृषि कानून बनाए हैं उन्हें तत्काल वापस लिया जाए. हरिद्वार में जितने भी टोल प्लाजा है वहां किसानों से कोई टोल टैक्स न लिया जाए. किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक दिल्ली में किसान आंदोलन के साथ ही हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों का धरना जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: कोसी बैराज पर नहाना खतरनाक, लापरवाह लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई

वहीं, पुलिस द्वारा किसानों को रोकने जाने पर किसानों का कहना है कि उन्हें हरिद्वार में ही रोक लिया गया है. क्या हमारा अधिकार उत्तराखंड की राज्यपाल से मिलने का नहीं है. राज्यपाल को हमसे मिलकर हमारी समस्याएं सुननी चाहिए. वहीं, किसानों का कहना है कि जब तक किसानों के हक में फैसले नहीं लिए जाते तब तक उनका विरोध लगातार जारी रहेगा.

हरिद्वार: देहरादून कूच करने जा रहे भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों को पुलिस ने हरिद्वार में ही रोक दिया है. नाराज किसानों ने हाईवे के बीच में ही बैठकर धरना शुरू कर दिया. बाद में प्रशासन के अनुरोध पर किसानों ने धरना समाप्त किया और अपनी मांगों को लेकर एडीएम बीके मिश्रा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए 3 कृषि कानूनों को तत्काल वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली में किसान आंदोलन के 7 महीने पूरे होने पर, भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसान आज देहरादून में गवर्नर हाउस के घेराव करने जा रहे थे. जिसे पुलिस ने कामयाब नहीं होने दिया और उन्हें हरिद्वार में ही रोक दिया.

किसानों को पुलिस ने हरिद्वार में ही रोका.

ये भी पढ़ें: ये हैं हरिद्वार की 'लेडी सिंघम', जिनकी कार्रवाई से ड्रग माफियाओं में मच जाती है खलबली

दरअसल किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार ने जो 3 कृषि कानून बनाए हैं उन्हें तत्काल वापस लिया जाए. हरिद्वार में जितने भी टोल प्लाजा है वहां किसानों से कोई टोल टैक्स न लिया जाए. किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक दिल्ली में किसान आंदोलन के साथ ही हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों का धरना जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: कोसी बैराज पर नहाना खतरनाक, लापरवाह लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई

वहीं, पुलिस द्वारा किसानों को रोकने जाने पर किसानों का कहना है कि उन्हें हरिद्वार में ही रोक लिया गया है. क्या हमारा अधिकार उत्तराखंड की राज्यपाल से मिलने का नहीं है. राज्यपाल को हमसे मिलकर हमारी समस्याएं सुननी चाहिए. वहीं, किसानों का कहना है कि जब तक किसानों के हक में फैसले नहीं लिए जाते तब तक उनका विरोध लगातार जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.