हरिद्वारः आज मकर सक्रांति का महापर्व है. इस मौके पर जहां पहले धर्मनगरी हरिद्वार में सुबह से ही देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु हर की पैड़ी पर गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित करते थे. मगर इस साल बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है. इसी के तहत विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी को पूरी तरह से श्रद्धालुओं के लिए सील किया गया है.
सीओ सिटी शेखर सुयाल के मुताबिक, बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी को श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से प्रतिबंध करते हुए सील किया गया है. इसी के साथ ही बॉर्डर इत्यादि पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर मकर संक्रांति के लिए हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को वापस लौटाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः मकर संक्रांति आज, ऐसे करें पूजा और जानें शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, आज से सूर्य भगवान मकर राशि में प्रवेश करेगा और आज से ही उत्तरायण की शुरुआत हो जाएगी. इसके तहत 6 महीने दक्षिणायन में देवों की रात और 6 महीने उत्तरायण में देवों का दिन माना जाता है. आज से ही देवों के दिन शुरू हो जाएंगे और मुंडन, यज्ञोपवीत, विवाह आदि सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत भी आज से हो जाएगी. आज के दिन गंगा में स्नान करने का बहुत बड़ा महत्व है. स्नान के बाद खिचड़ी का भोजन किया जाता है. श्रद्धालु गंगा में स्नान कर मंदिरों में पूजा-पाठ इत्यादि धार्मिक कर्मकांड भी करते हैं.
आरती में शामिल नहीं हुए श्रद्धालुः मकर संक्रांति का स्नान पर विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी पर होने वाली गंगा आरती कोरोना के कारण बिना श्रद्धालुओं के की गई. बॉर्डर से ही श्रद्धालुओं को वापस भेजने की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा मेला क्षेत्र को जोन और सेक्टर में बांटा गया है. मेला क्षेत्र को 6 जोन और 11 सेक्टर में बांटा गया है. इनमें जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर श्रद्धालुओं को किसी भी हाल में हरकी पैड़ी क्षेत्र में नहीं जाने से रोकने की जिम्मेदारी दी गई है.