ETV Bharat / state

हरिद्वार में 50 हजार की लूट का खुलासा, मात्र 72 घंटे में आरोपियों को दबोचा

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 2:40 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 3:09 PM IST

हरिद्वार में पुलिस ने 10 जुलाई की रात बाइक सवार से 50 हजार रुपए की लूट का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 44 हजार की नकदी भी बरामद की है.

Haridwar
हरिद्वार

हरिद्वार: बहादराबाद थाना पुलिस ने 10 जुलाई की रात को 50 हजार रुपए की लूट का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस लूट का खुलासा 72 घंटे के अंदर किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चारों आरोपियों को घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार और वादी से लुटे गए रुपयों में से 44 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे, कारतूस व अन्य सामान भी बरामद किया है. पुलिस अब सभी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

हरिद्वार एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत (SSP Dr Yogendra Singh Rawat) ने बताया कि बीती 10 जुलाई की रात मुर्गा सप्लायर जुल्फीकार रात करीब 11 बजे दुकानों से कलेक्शन कर अपनी मोटरसाइकिल पर वापस लौट रहा था. अभी वह बहादराबाद स्थित पीर बाबा की मजार पर ही पहुंचा था कि पीछे से आई सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी ने उसे रोक लिया. तमंचे दिखाकर उसकी जेब में रखे ₹50 हजार की नकदी, मोबाइल फोन, आधार सहित बाइक की चाबी भी छीन ली थी.

हरिद्वार में 50 हजार की लूट का खुलासा.

पीड़ित ने बहादराबाद थाना पुलिस से घटना की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने उस इलाके में लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले, इस दौरान पुलिस कई अहम सुराग भी हाथ लगे.
पढ़ें- हल्द्वानी में 7 साल की बच्ची का अपहरण, पुलिस तलाश में जुटी

आज सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अमित कुमार निवासी सहारनपुर, अमित कुमार उर्फ सिल्लू निवासी बहादराबाद, रजत करनवाल निवासी जानसठ मुजफ्फरनगर एवं सत्यम निवासी रानीपुर को धर दबोचा. पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई स्कॉर्पियो कार, ₹44 हजार की नकदी, दो तमंचे कारतूस आदि सामान बरामद कर लिया.

हरिद्वार: बहादराबाद थाना पुलिस ने 10 जुलाई की रात को 50 हजार रुपए की लूट का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस लूट का खुलासा 72 घंटे के अंदर किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चारों आरोपियों को घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार और वादी से लुटे गए रुपयों में से 44 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे, कारतूस व अन्य सामान भी बरामद किया है. पुलिस अब सभी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

हरिद्वार एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत (SSP Dr Yogendra Singh Rawat) ने बताया कि बीती 10 जुलाई की रात मुर्गा सप्लायर जुल्फीकार रात करीब 11 बजे दुकानों से कलेक्शन कर अपनी मोटरसाइकिल पर वापस लौट रहा था. अभी वह बहादराबाद स्थित पीर बाबा की मजार पर ही पहुंचा था कि पीछे से आई सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी ने उसे रोक लिया. तमंचे दिखाकर उसकी जेब में रखे ₹50 हजार की नकदी, मोबाइल फोन, आधार सहित बाइक की चाबी भी छीन ली थी.

हरिद्वार में 50 हजार की लूट का खुलासा.

पीड़ित ने बहादराबाद थाना पुलिस से घटना की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने उस इलाके में लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले, इस दौरान पुलिस कई अहम सुराग भी हाथ लगे.
पढ़ें- हल्द्वानी में 7 साल की बच्ची का अपहरण, पुलिस तलाश में जुटी

आज सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अमित कुमार निवासी सहारनपुर, अमित कुमार उर्फ सिल्लू निवासी बहादराबाद, रजत करनवाल निवासी जानसठ मुजफ्फरनगर एवं सत्यम निवासी रानीपुर को धर दबोचा. पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई स्कॉर्पियो कार, ₹44 हजार की नकदी, दो तमंचे कारतूस आदि सामान बरामद कर लिया.

Last Updated : Jul 14, 2022, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.