हरिद्वार: कोतवाली क्षेत्र में बिरला घाट के पास पेड़ के नीचे फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश कर रहे एक साधु को समय रहते पुलिस ने बचा लिया. साधु पेड़ पर फांसी की फंदा लगाकर आत्महत्या करने की तैयारी कर रहा था, जिस पर कुछ राहगीरों की नजर पड़ गई. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. ऐसे में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साधु को बचा लिया.
साधु ने बताया कि उसका नाम छतरी वाले बाबा है. वो एक साल पहले हरिद्वार घूमने आया था. इसी बीच वो लकवे का शिकार हो गया. ऐसे में हरिद्वार के ही एक अस्पताल में उन्होंने अपने लकवे का इलाज करवाया, लेकिन वो पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हुए. उनके हाथ-पैरों ने काम करना बंद कर दिया था. बीमारी से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की.
वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने साधु को काफी समझाया, इसके बाद वो शांत हुए. तब जाकर पुलिस ने उन्हें 108 की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती कराया.